भारत vs वेस्टइंडीज 1st टेस्ट : दूसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

भारत vs वेस्टइंडीज 1st टेस्ट : दूसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

West Indies India

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एंटीगा में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 68.5 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 203 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा (3 रन) और ऋषभ पंत (20 रन) क्रीज पर हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं ही और पांचवें ओवर में केमार रोच ने टीम इंडिया को दो झटके दे दिए। रोच ने मयंक अग्रवाल (5) और चेतेश्वर पुजारा (2) को शाई होप के हाथों कैच आउट कराया। आठवें ओवर में कप्तान विराट कोहली भी आउट हो गए। कोहली (9) को शेनॉन गैब्रिएल ने शमाराह ब्रूक्स के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद लोकेश राहुल (44) और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की उपयोगी साझेदारी हुई। केएल राहुल अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्हें रोस्टन चेस ने आउट कर भारत को चौथा झटका दे दिया।

इसके बाद रहाणे और हनुमा विहारी ने 82 रनों की साझेदारी कर संघर्ष कर रही टीम को संकट से उबारा। रहाणे 81 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विहारी ने 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने तीन विकेट हासिल किए. शेनॉन गैब्रियल को दो विकेट मिले। दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज भारतीय बल्लबाजों को जल्दी आउट करना चाहेगी। वहीं, भारत के बचे बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।

इस खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज): जेसन होल्डर को हाल ही में वार्षिक क्रिकेट वेस्टइंडीज पुरस्कारों में मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किया गया था। जनवरी 2018 से, उन्होंने 51.36 पर 565 रन बनाए हैं और 13.35 पर 40 विकेट लिए हैं। जेसन होल्डर अपनी गेंदबाजी से विपछी बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं खासकर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों कों।

विराट कोहली (भारत): भारत एक बार कैरेबियन धरती पर इतिहास दोहरानें में अपने कप्तान पर भरोसा करेगा। विश्व कप के दौरान अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन ना करने वाले विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक लगाया था। विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और कैरेबियाई गेंदबाजों को इनको आउट करना आसान नहीं होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शे होप (विकेटकीपर), शामरा ब्रुक्स, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), मिगुएल ​कमिंस, शेनन गैब्रिएल, कीमर रोच।

प्रिडिक्शन
भारतीय टीम मजबूत स्थिती में है और वो पहला मैच जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त लेना चाहेगी।