भारत vs वेस्टइंडीज 2018-19 : दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच वेन्यू – ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, कार्यवट्टम, तिरुवनंतपुरम

भारत vs वेस्टइंडीज 2018-19 : दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच वेन्यू – ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, कार्यवट्टम, तिरुवनंतपुरम

Thiruvananthapuram Trivandrum

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। यह इस स्टेडियम में तीसरा मैच होगा। भारत के लिए अभी तक यह स्टेडियम भाग्यशाली रहा है, क्योंकि उसने यहां अभी तक खेले दोनों मैचों में जीत हासिल की है।

भारत और वेस्टइंडीज ने ही पिछले साल एक नवंबर को यहां वनडे मैच खेला था। बारिश के बाद भी भारत ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने सात नवंबर 2017 को यहां टी-20 मैच खेला था, जिसमें भारत ने किवी टीम को छह रनों से हराया था। स्टेडियम के पिच क्यूरेटर बीजू के आनुसान यह ऐसी पिच होगी जिस पर काफी सारे रन देखने को मिल सकते हैं। बारिश होने की आशंका है, लेकिन फिर भी पिच बल्लेबाजों के पक्ष में व्यवहार करेगी।

इस मैदान का टी20 रिकॉर्ड-

सबसे बड़ा टी20 टोटल191/1केरल
सबसे कम टी20 टोटल55मणिपुर
सबसे बड़ा टी20 स्कोर87*राजेश बिश्नोई
बेस्ट टी20 बॉलिंग फिगर5/18दर्शन नालकंडे