भारत vs वेस्टइंडीज (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, तिरुवनन्तपुरम में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत vs वेस्टइंडीज (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, तिरुवनन्तपुरम में): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Virat Kohli India West Indies

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारत ने छह विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। अब दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 8 दिसंबर को तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 208 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया था। विराट कोहली और केएल राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो देखना काफी शानदार था। वेस्टइंडीज की ओर से भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी हुई, लेकिन गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सके।

भारत अब दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में संजू सैमसन को मौका देता है या नहीं ये देखना काफी अहम होगा। वहीं दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी की जिस तरह से कैरेबियाई बल्लेबाजों ने धुनाई की उसको लेकर भी टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ सकती है। भारत और वेस्टइंडीज दोनों के लिए ही ये सीरीज काफी अहम है क्योंकि अब टी20 विश्व कप में एक साल से भी कम का समय बचा है। टी20 विश्व कप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।

हेड टू हेड

वेस्टइंडीज एक समय भारत से टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत के मामले में 5-2 से आगे था, लेकिन अब समीकरण पूरी तरह से पलट चुके हैं। अब भारत वेस्टइंडीज से 9-5 से आगे है। वहीं बात अगर भारत में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों की करें तो भारत 4-1 से आगे है। भारत ने इकलौता जो मैच गंवाया है वो 2016 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

विराट कोहली (भारत): टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली रोहित शर्मा से अब महज तीन रन पीछे हैं। पिछले मैच में विराट मैन ऑफ द मैच रहे, उन्होंने 50 गेंद पर नॉटआउट 94 रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई। विराट काफी अच्छे टच में नजर आए, हालांकि पारी की शुरुआत में वो अपने हिसाब से शॉट नहीं खेल पा रहे थे, लेकिन एक बार सेट होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं।

एविन लुइस (वेस्टइंडीज): लुइस का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। पिछले मैच में उन्होंने 17 गेंद पर 40 रन ठोक डाले थे और वेस्टइंडीज के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी थी। लुइस भले ही कंसिस्टेंट बल्लेबाज ना हों लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने 7 मैचों में 47 की औसत और 186.75 के स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए हैं, जिसमें दो सेंचुरी भी शामिल हैं। ऐसे में उन पर लगाम लगाना भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज: लेंड्ले सिमंस, एविन लुइस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमेयर, कीरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, दिनेश रामदीन, खैरी पीयरे, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कोटरेल, हेडन वॉल्श।

प्रिडिक्शन

टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी।