भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा ट्वंटी-20 मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा ट्वंटी-20 मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

KL Rahul India Australia T20I Bengaluru Virat Kohli Rohit Sharma MS Dhoni Jasprit Bumrah

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज का आखिरी मैच 27 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। विशाखापट्टनम में खेले गए पहले ट्वंटी20 मैच में भारत को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था।

पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था, जबकि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब ऐसे में दूसरे ट्वंटी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा।

हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 19 ट्वंटी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 7 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। वहीं बात अगर भारत में हुए मैचों की करें तो दोनों के बीच भारत में छह ट्वंटी20 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने चार जीते और दो गंवाया है।

मैच डिटेल्स और कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज का आखिरी मैच
मैदानः एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
समयः 7:00 PM (भारतीय समयानुसार)
लाइव टेलिकास्टः स्टार नेटवर्क पर भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच का लाइव टेलिकास्ट होगा।
लाइव स्ट्रीमिंगः हॉटस्टार पर मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

भारत की बात करें तो पहले टी20 मैच में अच्छी फॉर्म में दिखे केएल राहुल से एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह पर नजर होगी। बेंगलुरु के मैदान पर युजवेंद्र चहल एक पारी में छह विकेट ले चुके हैं, ऐसे में उनसे इस प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने पहले मैच में अच्छी पारी खेली थी। जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः रोहित शर्मा, केएल. राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, कुणाल पांड्या, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे।

ऑस्ट्रेलियाः डार्सी शॉर्ट, एरन फिंच, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, जाय रिचर्ड्सन, जेसन बेहरनडॉर्फ, एडम जाम्पा।

कौन जीतेगा, कौन हारेगा (प्रिडिक्शन)

भारत को पहले मैच में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था, लगातार दूसरी बार टीम इंडिया इस तरह की गलती से बचना चाहेगी। हमारा प्रिडिक्शन है कि भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर लेगा।