भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला ट्वंटी मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला ट्वंटी मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाइ.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 24 फरवरी को खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दो मैचों की ट्वंटी20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है।

सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पीठ में अकड़न के चलते ट्वंटी20 और वनडे सीरीज से आउट हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रही है। हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती हैं, हालांकि ट्वंटी20 फॉरमैट में टीम इंडिया को ऐसी सफलता नहीं मिली है।

भारत के लिए यह सीरीज विश्व कप से पहले वॉर्म अप सीरीज जैसी होगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में अपनी खोई हुई लय हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी।

हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 18 ट्वंटी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 6 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। वहीं बात अगर भारत में हुए मैचों की करें तो दोनों के बीच भारत में पांच ट्वंटी20 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने चार जीते और एक गंवाया है। ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है।

मैच डिटेल्स और कहां देख सकेंगे लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

मैचः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज का पहला मैच
मैदानः डॉ. वाइ.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम
समयः 7:00 PM (भारतीय समयानुसार)
लाइव टेलिकास्टः स्टार नेटवर्क पर भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच का लाइव टेलिकास्ट होगा।
लाइव स्ट्रीमिंगः हॉटस्टार पर मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

कप्तान विराट कोहली आराम के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हो रही है। महेंद्र सिंह धोनी पर भी सबकी नजरें होंगी, इसके अलावा रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड देखते हुए, उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में कुणाल पांड्या ऑलराउंडर की अहम भूमिका निभा सकते हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कप्तान एरन फिंच की फॉर्म पर खास नजर होगी। फिंच पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऐसे में उन पर कप्तान होने के नाते अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। जाय रिचर्ड्सन ने ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली को खासा परेशान किया था, अब देखना होगा कि भारत में वो विराट को परेशान करते हैं या विराट उनको। मार्कस स्टॉयनिस भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, कुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मयंक मारकंडेय।

ऑस्ट्रेलिया का संभावित प्लेइंग इलेवन

एरन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, नाथन कूल्टर नाइल, जाय रिचर्ड्सन, जेसन बेहरेन्डॉर्फ, नाथन लायन।

कौन जीतेगा और कौन हारेगा (प्रिडिक्शन)

आंकड़े कुछ भी कहें, लेकिन ट्वंटी20 ऐसा फॉरमैट है, जिसमें एक गेंद पर मैच का रुख बदल सकता है। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की वापसी और घरेलू मैदान पर मैच से भारतीय टीम फिलहाल जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।