आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 प्वॉइंट टेबलः 20 जनवरी 2020 के बाद – इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ नंबर-3 पर अपनी स्थिति की मजबूत

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 प्वॉइंट टेबलः 20 जनवरी 2020 के बाद – इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ नंबर-3 पर अपनी स्थिति की मजबूत

Kagiso Rabada Joe Root South Africa England

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 53 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ इंग्लैंड के खाते में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में 30 प्वॉइंट्स जुड़ गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका को हार के बाद कोई प्वॉइंट नहीं मिला। इस टेस्ट मैच के रिजल्ट के बाद प्वॉइंट टेबल में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है, बस इंग्लैंड ने तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति पहले से मजबूत कर ली है। टीम इंडिया 360 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खाते में 296 प्वॉइंट्स हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा प्वॉइंट्स का फर्क नहीं रह गया है। वहीं इंग्लैंड ने प्वॉइंट्स के मामले में ऑस्ट्रेलिया से फर्क कुछ कम कर लिया है। इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खाते में 86 प्वॉइंट्स थे।

टीम इंडिया ने अभी तक सात टेस्ट मैच खेले हैं और सातों में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया इकलौती ऐसी टीम है, जिसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सात में जीत दर्ज की है। एक नजर 20 जनवरी के बाद प्वॉइंट टेबल पर-

टीमसीरीजMWDLPtsPtsCPCTRPW
भारत37700360360100%2.897
ऑस्ट्रेलिया31071229636082%1.604
इंग्लैंड2nd841311621048%1.030
पाकिस्तान241128024033%0.765
श्रीलंका241128024033%0.589
न्यूजीलैंड251046024025%0.698
दक्षिण अफ्रीका2nd61053021017%0.485
वेस्टइंडीज1200201200%0.411
बांग्लादेश1200201200%0.312

M=खेले गए मैच , W= जीत, L= हार, NR= नो रिजल्ट, NRR= नेट रनरेट, Pts= प्वॉइंट्स, Pts C= प्वॉइंट्स जितने के लिए खेली टीम , PCT= प्वॉइंट्स/ प्वॉइंट्स जितने के लिए खेली टीम, RPW= (रन प्रति विकेट जिस टीम की बात है)-(रन प्रति विकेट विरोधी टीम के)

नियमः

  • टीम की रैंकिंग पीसीटी के हिसाब से होगी और उसके बाद आरपीडब्ल्यू देखा जाएगा।
  • प्वॉइंट्स कुछ इस नियम के तहत बांटे जाएंगे।
सीरीज में मैच

प्वॉइंट्स
(जीत)
प्वॉइंट्स
(टाई)
प्वॉइंट्स
(ड्रॉ)
प्वॉइंट्स (हार)
26030200
34020130
43015100
5241280