आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2019 (Men’s) ग्रुप-बी : प्रिव्यू, अहम खिलाड़ी और प्रिडिक्शन

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2019 (Men’s) ग्रुप-बी : प्रिव्यू, अहम खिलाड़ी और प्रिडिक्शन

United Arab Emirates UAE

2020 आईसीसी वर्ल्ड टी20 (मेन्स) के आगाज में अब एक साल से भी कम का समय बचा है। ये टूर्नामेंट अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। 14 टीमें आईसीसी वर्ल्ड टी20 में खेलने के लिए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2019 में खेलेंगी। 14 में से टॉप छह टीमें पहले राउंड में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ जुड़ेंगी। जिसमें से चार टीमें मेन फेज में पहुंचेंगी।

ग्रुप-बी में आयरलैंड, यूएई, ओमान, हॉन्गकॉन्ग की टीमें हैं, सस्पेंड होने कारण जिम्बाब्वे यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहा है। बाकी ग्रुप के मुकाबले ये ग्रुप आसान होगा। ग्रुप बी के सारे मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम और सहिष्णुता ओवल में खेले जाएंगे। होम ग्राउंड होने के बावजूद भी यूएई के हालात सही नहीं हैं। स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में यूएई के तीन प्रमुख खिलाड़ी मोहम्मद नावेद, शाईमन अनवर और कदीर अहमद टीम में नहीं हैं।

ओमान की टीम मजबूत स्थिती में है। टीम ने यह टूर्नामेंट से पहले घर पर पेंटागुलर सीरीज में सभी पांच मैचों में जीत हासिल की थी। इसके अलावा ओमान दोनों वार्म-अप मैच भी जीते हैं।

अहम खिलाड़ी

चिराग सूरी (यूएई): यूएई के पास उनके नावेद या उनके भरोसेमंद अनुभवी अनवर जैसे क्रिकेट की गैरमौजूदगी में चिराग सूरी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यूएई की टीम उन पर भरोसा कर रही है कि वह यहां अच्छा प्रदर्शन करें और नकारात्मकता को पीछे छोड़ दें। चिराग सूरी आईपीएल में गुजरात लायंस की तरफ से खेल चुके हैं।

निक फराबी (जर्सी): निक फराबी बारे में दिलचस्प बात यह नहीं है कि वह एक विश्वसनीय सलामी बल्लेबाज है। बल्कि जब स्टुअर्ट ब्रॉड यंग थे तक निक फराबी उनके रूम मेट थे। जर्सी की तरफ से निक फराबी सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड): आयरलैंड की तरफ क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले केविन ओ ब्रायन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। केविन ओ ब्रायन विपक्षी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

जतिंदर सिंह (ओमान): जतिंदर शिखर भारतीय क्रिकेट शिखर धवन के जश्न की नकल करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह बल्ले से भी काफी सक्षम हैं। ओमान इस टूर्नामेंट की अगुवाई में ठीक-ठाक फॉर्म में है और जतिंदर ने इसमें टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। नीदरलैंड के खिलाफ ओमान के दूसरे वॉर्म-अप में जतिंदर 64 रन बनाए थे।

आइजैक ओक्पे (नाइजीरिया): इसहाक नाइजीरिया के ओक्पे बंधुओं में से एक का आधा है, दूसरा सिल्वेस्टर है। लेकिन वह पहले से ही अपने भाई की तुलना में बहुत अधिक प्रतिभाशाली माना जाता है। आइजैक को U19 टीम का कप्तान बनाया था जिसने इतिहास बन गया था।

प्रिडिक्शन

आयरलैंड और यूएई की टीम टॉप में रह सकती हैं, लेकिन बाकी टीमें इनका खेल बिगाड़ सकती हैं।