क्रिकेट राउंडअप : 21/01/20 – विदेशी सरजमीं पर इंग्लैंड ने दर्ज की 150वीं टेस्ट जीत, तीसरे मैच में अफ्रीका को पारी और 53 रन से हराया

क्रिकेट राउंडअप : 21/01/20 – विदेशी सरजमीं पर इंग्लैंड ने दर्ज की 150वीं टेस्ट जीत, तीसरे मैच में अफ्रीका को पारी और 53 रन से हराया

South Africa England

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन पारी और 53 रन से मात देकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। इसके साथ ही इंग्लैंड ने विदेशी सरजमीं पर 150वां टेस्ट मैच जीता। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया समाप्त वनडे सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी का लाभ कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को ही आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

विदेशी सरजमीं पर इंग्लैंड की 150वीं टेस्ट जीत, बरकरार रखा 20 साल का ये पुराना रिकॉर्ड (अमर उजाला)
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन पारी और 53 रन से मात देकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज (71) और डेन पीटरसन (39*) ने आखिरी विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 499 रन बनाकर पारी घोषित की जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की पहली पारी 209 और दूसरी पारी 237 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की टीम का ये विदेशी धरती पर 500वां टेस्ट मैच था, जिसमें से 150वें टेस्ट मैच में टीम ने जीत हासिल की है। सैम करन ने मिड ऑन से सीधे थ्रो करके इस साझेदारी को तोड़ा और दक्षिण अफ्रीका को 237 रन पर आउट किया। महाराज और पीटरसन के बीच पार्टनरशिप दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी हुई जबकि बाकी बल्लेबाज चल नहीं सके। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम चार विकेट के लिए 135 रन जोड़े। यह पिछले आठ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की सातवीं हार थी। वह एकमात्र टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ जीता था जब टीम प्रबंधन ने टीम में काफी बदलाव किए थे। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 135 रन की नाबाद पारी खेलने वाले ओली पोप को मैन ऑफ द मैच बने।

विराट और रोहित आईसीसी रैंकिंग में हुए और मजबूत, धवन को सबसे ज्यादा फायदा (एनडीटीवी)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया समाप्त वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का लाभ कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को ही आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है। रैंकिंग में टीम इंडिया अपनी दूसरी पायदान बरकरार रखने में सफल रही है, जबकि इंग्लैंड की बादशाहत बरकरार है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज रहे विराट कोहली ने तीनों मैचों में 183 और रोहित शर्मा ने कुल 171 रन बनाए. इन रनों में रोहित के बेंगलुरू में बनाए गए 119 रन भी शामिल हैं। चोट से उबरकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह (गेंदबाजों की सूची में) 764 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ओर अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान का नंबर आता है। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पांच में शामिल अन्य गेंदबाज हैं। कोहली को इस सीरीज से दो, जबकि रोहित शर्मा को तीन प्वाइंट्स मिले हैं। और इन्होंने अपनी पायदान को और अधिक मजबूत कर लिया है। मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद विराट कुल 886 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर विराजमान हैं, तो रोहित 868 प्वाइंट्स के साथ दूसरी पायदान पर हैं। तीसरे नंबर पर काबिज पाकिस्तान के बाबर आजम के 829 प्वाइंट्स हैं। बहरहाल, अच्छी खासी जंप लगाई है शिखर धवन ने। दो ही पारियों में 170 रन बनाने पर धवन को रैंकिंग में 7 पायदान का फायदा मिला है। और वह 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन फील्डिंग के दौरान चोट की वजह से बेंगलुरू में तीसरे वनडे में बल्लेबाजी नहीं कर सके।

विराट कोहली सर्वकालिक महान वनडे खिलाड़ी, रोहित शर्मा शीर्ष पांच में: आरोन फिंच (एनबीटी)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को सर्वकालिक महान वनडे खिलाड़ी करार दिया। साथ ही रोहित शर्मा को उन्होंने शीर्ष पांच में शामिल किया। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 119 रन बनाए जो उनका 29वां वनडे शतक है। कोहली ने 89 गेंदों पर 91 रन बनाए। इन दोनों ने 137 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने यह मैच आसानी से जीता। फिंच का मानना है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कंधे की चोट की वजह से बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरने के बावजूद इन दोनेां की पारियों से भारत ने 287 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। फिंच ने मैच के बाद कहा, ‘उनके पास विराट हैं जो शायद सर्वकालिक महान वनडे खिलाड़ी हैं और रोहित हैं जो शायद सर्वकालिक बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल होंगे। वे लाजवाब हैं और अभी भारतीय टीम की विशेषता यह है कि उसके अनुभवी खिलाड़ी बड़े मैचों में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘रोहित ने शतक जड़ा। शिखर के नहीं खेल पाने के कारण उन्हें बदलाव करना पड़ा और उनके दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों ने सर्वाधिक योगदान दिया जिससे पता चलता है कि उनका शीर्ष क्रम कितना मजबूत है।’

ICC U19 World Cup 2020: जापान के खिलाफ बड़ी जीत पर भारतीय टीम की निगाह (जागरण)
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की है। भारतीय टीम को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लीग मैच में आज जापान का सामना करना है। इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करके युवा टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल के करीब पहुंचने का प्रयास करेगी। भारत ने शानदार बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी के दम पर रविवार को ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में श्रीलंका पर 90 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर जापान का किस्मत ने साथ दिया जो उसे एक अंक मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका पहला मैच शनिवार को बारिश से धुल गया था और दोनों टीमों में अंक बांट दिए गए थे। ऐसे में अब जापान के खिलाफ भारतीय टीम का जीतना क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण हो गया है।

मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ रचा इतिहास, जड़ा दिया अपना पहला तीहरा शतक (एबीपी न्यूज)
रणजी ट्रॉफी में बंगाल और हैदराबाद के बीच ग्रुप ए में मैच खेला जा रहा है। इस दौरान बंगाल के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने तिहरा शतक जड़कर इतिहास बना दिया। कस्टमाइजड बैट से बल्लेबाजी करने वाले मनोज तिवारी ने शानदार तरीके से अपने इनिंग्स को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 600 के ऊपर पहुंचा दिया। तिवारी अपनी बल्लेबाजी के दौरान हैदराबाद सीमर्स को आराम से खेल रहे थे। अपनी इस पारी में तिवारी ने 29 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने 412 गेंदों में ये पारी खेली। हालांकि 34वें ओवर में मनोज तिवारी की पारी पहले ही समाप्त हो जाती यदि हैदराबाद के रवि किरण इनका कैच नहीं छोड़ते। बंगाल की टीम इस बार इडेन गार्डन्स के बदले कलयानी के मैदान पर खेल रही है। ऐसे में टीम के तीन विकेट 15 ओवर में ही गिर गए। टीम उस दौरान केवल 60 रन ही बना पाई थी।