क्रिकेट राउंडअप: 29/03/20– कोरोना से जंग के लिए BCCI ने दिए 51 करोड़, शास्त्री ने किसे बोला क्रिकेट का नया बॉस

क्रिकेट राउंडअप: 29/03/20– कोरोना से जंग के लिए BCCI ने दिए 51 करोड़, शास्त्री ने किसे बोला क्रिकेट का नया बॉस

MS Dhoni Virat Kohli India ODI

बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में 51 करोड़ रुपये का दान दिया है। दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर डेन पीट आईसीसी एलीट सदस्य देश में अपने करियर को अलविदा कहकर अमेरिका बसने जा रहे हैं। कमेंटेटर हर्षा भोगलो का भी मानना है कि धोनी अब और इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का असली बॉस बताया। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

कोरोना से जंग में उतरा BCCI, पीएम-केयर्स फंड में डोनेट किए 51 करोड़ (आजतक)

घातक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपना हाथ बढ़ाया है। बोर्ड ने शनिवार को कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में 51 करोड़ रुपये का दान दिया है। उसने पीएम-केयर्स फंड में यह राशि जमा कराई है। बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, बीसीसीआई के पदाधिकारियों और संबद्ध राज्य संघों ने शनिवार को पीएम-केयर्स फंड में राहत के तौर पर 51 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है। बोर्ड ने कहा, ‘संकट की इस परिस्थिति का सामना करने के लिए बोर्ड हर संभव सहायता के लिए तैयार है। बीसीसीआई प्रधानमंत्री की पहल में योगदान करेगा। आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ यह एक समर्पित राष्ट्रीय कोष है। बोर्ड ने अपने राज्य संघों के साथ भारत सरकार, राज्य सरकारों और अन्य राज्य नियामक निकायों के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रखी है। इस प्रतिकूल स्थिति में वह राज्य मशीनरी को मदद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अमेरिका की ओर से खेलने के लिए इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने छोड़ा अपना देश (अमरउजाला)

दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर डेन पीट आईसीसी एलीट सदस्य देश में अपने करियर को अलविदा कहकर अमेरिका बसने जा रहे हैं। दरअसल, उनका सपना एक दिन इस एसोसिएट देश को विश्व कप में देखने का है। दक्षिण अफ्रीका के लिए 9 मैच खेल चुके पीट अगले कुछ महीने में अमेरिका जाएंगे, जहां उन्हें माइनर लीग टी-20 टूर्नामेंट खेलना है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अमेरिका को पिछले वर्ष ही वन-डे टीम का दर्जा मिला है। मैने सुबह करार किया, मगर कोई नहीं जानता कि मैं कब वहां जा सकूंगा। आर्थिक और जीवनशैली से जुड़े कारणों से मैं इस पेशकश को मना नहीं कर सका, मगर यह कठिन निर्णय था।’ उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका टीम में निकट भविष्य में उनके लिए जगह दिख नहीं रही है और यह भी उनके फैसले की एक वजह थी।

मुझे लगता है महेंद्र सिंह धोनी का समय पूरा हो गया, IPL से बात नहीं बनेगी (जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का करियर अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप के बाद से उन्होंने भारत की तरफ से एक भी मैच नहीं खेला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है और अब वो भारत की तरह से मैदान पर नहीं उतरेंगे। कमेंटेटर हर्षा भोगलो का भी मानना है कि धोनी अब और इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन पर आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। इस टूर्नामेंट में धोनी के वापसी की उम्मीद की जा रही थी। कहा जा रहा था कि शायद आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर धौनी को टीम इंडिया में जगह मिले और वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में खेले। कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी राय देते हुए कहा कि अब शायद धोनी का समय खत्म हो चुका है। आईपीएल के स्थगित होने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी का दोबारा भारत के लिए खेलने का सपना खत्म हो गया। भोगले ने क्रिकबज पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि धोनी इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेल पाएंगे। हो सकता है कि महेंद्र सिंह धौनी का यह आईपीएल अच्छा हो, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि शायद यह काफी नहीं होने वाला, यह इससे आगे की बात है।”

रिकी पोटिंग ने शेयर की कप्तान के रूप में पहले टेस्ट में पहनी टीशर्ट, सोशल मीडिया पर हुई वायरल (लाइव हिंदुस्तान)

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर के क्रिकेटर और अन्य खेल के खिलाड़ी अपने घर में बैठने को मजबूर हैं। इसके कारण खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताने का मौका मिल रहा है। इस दौरान खिलाड़ी तरह-तरह की एक्टीविटी कर रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को वक़्त भी दे रहे हैं। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी शनिवार को अपना एक पुराना अनुभव शेयर किया। इसमें पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान के रूप में पहले टेस्ट की जर्सी की फोटो शेयर की है। इसमें उनके पूर्व साथियों ने शर्ट पर मैसेज और दस्तख़त किए हैं। रिकी पोंटिंग ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि जब मैंने अपने पहले टेस्ट की कप्तानी की तो लड़कों ने इस शर्ट पर साइन किए और मैसेज छोड़ दिए। मुझे याद है कि इस टेस्ट में डेमियन मार्टिन और डैरेन लैहमेन ने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। कोच रवि शास्त्री ने कहा- भारतीय क्रिकेट के बॉस हैं कोहली (भास्कर) भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का असली बॉस करार दिया। शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन से यह बात कही। उन्होंने कहा- कप्तान टीम की अगुआई करता है, जबकि सपोर्ट स्टाफ का काम यह होता है कि वह बाकी खिलाड़ियों को इस तरह तैयार करे कि वह मैदान पर बेखौफ होकर खेलें। उन्होंने आगे कहा कि हम कप्तान का बोझ कम करते हैं, मगर मैदान पर काम उसी का होता है। वही लय बनाता है और बाकी खिलाड़ियों की मदद करता है। 3 साल पहले भारत के कोच बने शास्त्री ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने का श्रेय कोहली को दिया। उन्होंने कहा- जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो शुरुआत ऊपर से होती है और वहां विराट हैं। भारतीय कप्तान का मानना है कि यदि उन्हें खेलना है तो दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना होगा और हर हालात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। इसलिए वह फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं। हेड कोच के अनुसार, केवल प्रैक्टिस की ही बात नहीं, बल्कि खानपान को लेकर भी वह काफी त्याग करते हैं। एक दिन आकर विराट मुझसे बोले कि अब वह शाकाहारी हो गए हैं। अब वह इस तरह के मानदंड बनाते हैं तो दूसरों को प्रेरणा मिलती है।