क्रिकेट राउंड-अपः 28/02/2020- भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की की, कपिल बोले अगर खिलाड़ी थकें तो ना खेलें आईपीएल

क्रिकेट राउंड-अपः 28/02/2020- भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की की, कपिल बोले अगर खिलाड़ी थकें तो ना खेलें आईपीएल

India Women

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है। कपिल देव ने आईपीएल को लेकर अहम बातें कही हैं और कहा है कि अगर खिलाड़ियों को थकान की शिकायत होती है तो वो इस टूर्नामेंट में नहीं खेलें।

ICC W T20 WC: रोमांचक जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में (हिन्दुस्तान)

आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम ने मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा की 46 रन की दमदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी और मैच 4 रन के अंतर से हार गई। भारत की तरफ सभी पांचों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ ही भारत तीन मैचों में तीन जीत के बाद ग्रुप ए में सबसे ऊपर चल रहा है। टीम इंडिया के जहां तीन मैचों में 6 अंक हैं वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के दो मैचों में 2 अंक हैं। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में दो बदलाव किए। अरुंधति रेड्डी और ऋचा घोष की जगह स्मृति मंधाना और राधा यादव को मौका मिला।

ICC W T20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से धोया (लाइव हिन्दुस्तान)

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए में गुरुवार को हुए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 86 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी और मजबूत कर ली है। एलिसा हीली और बेथ मूने ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 20 ओवर में 189/1 के स्कोर तक पहुंचाया। एलिसा 53 गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हुईं और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं बांग्लादेश महिला टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी। टॉस ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हीली और बेथ मूने ने मिलकर पहले विकेट के लिए 16.6 ओवर में 151 रनों की साझेदारी निभाई। मूने 58 गेंद पर 81 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं, वहीं एश्ले गार्डनर ने 9 गेंद पर 22 रन ठोक डाले।

डेविड वॉर्नर फिर बने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान (अमर उजाला)

आईपीएल 2020 के सीजन शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया है। हैदराबाद ने केन विलियमसन को कप्तानी से हटाकर नए खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 13वें सीजन के लिए डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपी है। विलियमसन ने पिछले दो सीजन में टीम की कप्तानी थी। 2018 में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी। वॉर्नर पर बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद एक साल का बैन लगा था। इस प्रतिबंध के कारण ही वह 2018 के आईपीएल सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में ही केन विलियमसन को सनराइजर्स का कप्तान बनाया गया था। 2019 में वॉर्नर विलियमसन की कप्तानी में ही खेले थे। कप्तान बनाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने एक वीडियो संदेश जारी कर टीम मैनेजमेंट का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2020 के लिए कप्तानी मिलने पर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं इस बात के लिए बहुत आभारी हूं कि मुझे एक बार फिर से टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है।

गंभीर ने बताया कि विराट किस स्थिति में करते हैं अपना बेस्ट प्रदर्शन (दैनिक जागरण)

खेल एक ऐसा पेशा है जो इंसान की भावनाओं से जुड़ा है, जिसमें स्पष्ट खुशी और मायूसी होती है। हालांकि यह दोनों ही शुरुआती प्लॉट होते हैं, इसके बाद ड्रामा बढ़ता है। मैं इंसान की भावनाओं का विशेषज्ञ नहीं हूं लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने सभी छह अलग भावनाओं को महसूस किया है। मेरे करीबी दोस्तों को डर और गुस्सा रहता है। मैं यहां पर पहले गुस्से की बात करूंगा और कैसे यह एक कलाकार को ऊपर उठाता है। मुझे कुछ पुरानी कहानी साझा करने दीजिए। यह जनवरी 2008 थी और मैं रणजी ट्रॉफी फाइनल में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहा था। यह मैच मुंबई में खेला जा रहा था और विरोधी टीम उत्तर प्रदेश थी। मैं पहली पारी में शून्य पर आउट हो गया। मुझे मेरी तकनीक और मिजाज पर काफी आलोचना सुनने को मिली। मैं इस खेल में इस बात को दिमाग में लेकर मैदान में उतरा था कि रणजी जीतना मेरा बचपन का सपना था, लेकिन मैं इतना चार्ज नहीं था। इसके अलावा यूपी टीम में मेरे कुछ अच्छे दोस्त थे। मेरी यह आलोचना एक राष्ट्रीय चयनकर्ता ने की थी, जिसने मुझे बेहद गुस्सा दिला दिया।

कपिल ने खिलाड़ियों से कहा- अगर थक गए हो तो मत खेलो IPL (आजतक)

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने आईपीएल 2020 से पहले खिलाड़ियों को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ी जो नियमित तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं और अगर उन्हें लगता है कि उनके लिए अंतरराष्ट्रीय कलैंडर बहुत बिजी हैं, तो वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को छोड़ कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे से ठीक पहले कहा था क्रिकेटर अब उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं जब स्टेडियम पर ही सीधे उतरकर खेलना शुरू करना होगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है, दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। कपिल ने एचसीएल के पांचवें संस्करण के सम्मान समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘अगर आपको लगता है कि थक गया हूं तो मत खेलो आईपीएल। आप वहां (आईपीएल में) अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं। इसलिए अगर आपको लगता है कि आप थक गए हैं तो आप आईपीएल के दौरान हमेशा ब्रेक ले सकते हैं। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं तो फिर अलग भावना होनी चाहिए।’