क्रिकेट राउंडअप: 28/03/20– T20 वर्ल्ड कप नहीं टलेगा, धोनी पर कोच ने खोला राज

क्रिकेट राउंडअप: 28/03/20– T20 वर्ल्ड कप नहीं टलेगा, धोनी पर कोच ने खोला राज

Quinton de Kock India South Africa

वीडियो कॉन्फ्रेंस में ICC का फैसला टी20 वर्ल्ड कप की तिथि आगे बढ़ाने का प्लान नहीं है। एमएस धोनी के कोच ने कहा है कि टी20 विश्व कप में धोनी को खेलने का मौका मिलेगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने बेरोजगारों के लिए अपना रेस्त्रा खोल दिया है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘‘हमें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए इसके बाद हम आईपीएल की बात कर सकते हैं। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

T20 वर्ल्ड कप की तिथि आगे बढ़ाने आगे का प्लान नहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंस में ICC का फैसला (आजतक)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रभावशाली बोर्ड ने कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सहित अपने प्रमुख टूर्नामेंट के लिए विभिन्न आपात योजनाओं पर चर्चा की। बीसीसीआई की तरफ से सौरव गांगुली ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई इस बैठक में हिस्सा लिया, जबकि यह कयास लगाए जा रहे थे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष इसमें भाग लेंगे। आईसीसी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘महामारी के कारण विश्व स्तर पर खेलों पर पड़ रहे प्रभाव पर चर्चा की गई।’ टूर्नामेंट को आगे खिसकाने या उनकी तिथियों में बदलाव पर कोई निर्णय नहीं किया गया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘आईसीसी प्रबंधन आईसीसी प्रतियोगिताओं को लेकर आपात योजनाओं पर काम करता रहेगा। इसके साथ ही वह इस महामारी से जुड़ी विभिन्न परिस्थितियों के आधार पर सभी उपलब्ध विकल्पों पर विचार करने के लिए सदस्य देशों के साथ काम करना जारी रखेगा।’ बोर्ड के कुछ सदस्यों को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर खतरा नहीं है, क्योंकि अक्टूबर अभी काफी दूर है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अगर चीजें जून तक नियंत्रण में आ जाती है तो हम विशेष आपात योजना पर काम कर सकते हैं। अभी आईसीसी कई योजना पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में वह अपने प्रस्तावों को सामने लेकर आ जाएगी।’

टी20 विश्व कप में धोनी को मिलेगा खेलने का मौका, होगा उनका आखिरी टूर्नामेंट – कोच बनर्जी (जागरण)

कोरोना वायरस के कारण इस वक्त पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसकी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर संशय बना हुआ है। बोर्ड ने 15 अप्रैल तक आईपीएल के आयोजन को स्थगित करने का फैसला लिया। इस टूर्नामेंट पर सबकी निगाहेंं जमी है क्योंकि पूर्व कप्तान महेंद सिंह धौनी का भविष्य इससे जुड़ा है। भारतीय क्रिकेट टीम से लगातार बाहर चल रहे धौनी वापसी करने में सफल होंगे या नहीं यह बहुत हदतक आईपीएल पर निर्भर करता है। टीम के कोच, कप्तान और यहां तक की नए मुख्य चयनकर्ता ने भी यही इशारा दिया है कि टूर्नामेंट में किए गए धोनी के प्रदर्शन पर उनका ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में खेलना निर्भर करेगा। धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने कहा कि यदि आईपीएल नहीं हो पाता है तो भी उनको वापसी का एक मौका मिलना चाहिए। केशवर ने कहा, “मौजूदा स्थिति को देखें तो आईपीएल का होना मुश्किल लग रहा है, इसपर हमें बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा। इससे उनकी (धौनी) स्थिति बेशक और कठिन हो जाएगी लेकिन मेरा सिक्स सेंस कह रहा है कि उनको टी20 विश्व कप में मौका दिया जाएगा जो कि उनका आखिरी मौका होगा।”

पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने जीता दिल, बेरोजगारों के लिए खोला अपना रेस्त्रां (अमरउजाला)

पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने विश्व के सामने बेहतरीन मिसाल पेश की है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जहां दुनिया की एक चौथाई आबादी अपने घरों में बंद हैं तो ऐसे कई जरूरतमंद लोग भी हैं जो दाने-दाने को तड़प रहे थे। ऐसे ही लोगों की सहायता करने के लिए अलीम डार ने अपने रेस्त्रां के दरवाजे बेसहारा और गरीब लोगों के लिए खोल दिए हैं। 51 वर्षीय अलीम डार ने लाहौर स्थित अपने रेस्त्रां में मुफ्त भोजन की व्यवस्था की है। आईसीसी के एलीट पैनल अंपायर डार ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘इस लॉकडाउन के दौरान लोग बेरोजगार हो गए हैं। लाहौर में पिया रोड पर ‘डार्स डिलाइटो’ नाम के मेरे रेस्त्रां में जो लोग बेरोजगार हो चुके हैं, वे मुफ्त में खाना खा सकते हैं।’ 386 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले अलीम डार ने कहा कि यह तय है कि हमारी मदद के बिना सरकार इसे नियंत्रित नहीं कर सकती। कोविड-19 के प्रकोप से जहां दुनियाभर में 5 लाख 38 हजार लोग पीड़ित हैं तो भारत में पॉजिटिव केस 700 के पार पहुंच गए हैं। पाकिस्तान में 1,000 से अधिक कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले आ चुके हैं।

पहले देश की मौजूदा स्थिति ठीक होनी चाहिए, आईपीएल की बात बाद में करेंगे: रोहित शर्मा (भास्कर)

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए। मौजूदा स्थिति पहले ठीक होनी चाहिए। इसके बाद हम आईपीएल की बात कर सकते हैं। पहले जीवन को सामान्य रास्ते पर आने दो।’ यह बात उन्होंने अपनी टीम के साथी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर चर्चा करते हुए कही। बीसीसीआई ने कोविड-19 और विदेशी खिलाड़ियों पर लगे वीजा प्रतिबंधों के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। बोर्ड ने बयान जारी कर कहा था कि हम सभी पक्षों, खिलाड़ियों और फैन्स के स्वास्थ्य को लेकर संजीदा है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अगर लीग होती है तो फैन्स और खिलाड़ी सुरक्षित माहौल में इसका हिस्सा बनें। बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे खेल मंत्रालय के संपर्क में हैं और उसके द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगे।

PSL टीम खरीदना चाहते हैं शोएब अख्तर, बोले- पाकिस्तान और सीमा पार भी मुझे लोग प्यार करते हैं (लाइव हिंदुस्तान)

यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू करने के बाद से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। शोएब अख्तर ने अब पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी टीम होने की इच्छा भी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनमें पीएसएल का ग्लोबल पहचान दिलाने का माद्दा है। शोएब अख्तर का कहना है कि शायद में पाकिस्तान का सबसे प्यार किया जाने वाला व्यक्ति हूं, यहां तक की सीमा के पार भी। शोएब अख्तर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, पीसीबी को अब पाकिस्तान सुपर लीग में दो और टीमों को लॉन्च करना चाहिए। यदि वे देखेंगे कि शोएब अख्तर बिडिंग के लिए बैठे हैं तो वे निश्चित रूप से चाहेंगे कि एक टीम मेरे हिस्से आए। उन्होंने कहा, ”लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं और प्यार करते हैं। शायद में पाकिस्तान और सीमा पार सबसे ज्यादा प्यार किए जाने वाला शख्स हूं। यदि मेरे पास पीएसएल की टीम होगी तो मैं इस टूर्नामेंट की ब्रांड वैल्यू बढ़ा सकता हूं। इससे हर ओर से निवेश आएगा।”इंडियन प्रीमियर लीग का उदाहरण देते हुए अख्तर ने कहा, ”बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने टीम खरीदकर टूर्नामेंट की वैल्यू बढ़ाई है।” अख्तर ने यह विश्वास भी जताया कि पीएसएल में आईपीएल जितनी लोकप्रियता हासिल करने की क्षमता है।