क्रिकेट राउंड अप- 27/10/2019: विराट कोहली पर फाफ डुप्लेसिस का बड़ा बयान, भारत दौरे से तमीम बाहर

क्रिकेट राउंड अप- 27/10/2019: विराट कोहली पर फाफ डुप्लेसिस का बड़ा बयान, भारत दौरे से तमीम बाहर

Virat Kohli India Test

भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 की शर्मनाक हार को दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अभी भुला नहीं पाए हैं। टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भारत दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है।

टेस्ट में मिली हार पर बोले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डुप्लेसिस, भारत ने हमसे अंधेरे में बल्लेबाजी कराई (अमर उजाला)

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा है कि भारतीय टीम ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने दिन में काफी रन बनाए और हमसे उस समय बल्लेबाजी कराई जब रोशनी कम हो जाती थी। इसके अलावा पूरी टी-20 और टेस्ट सीरीज में टॉस नहीं जीत पाए डुप्लेसिस ने टॉस को लेकर भी निराशा जाहिर की। उन्होंने टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर भी सवाल उठाए। फाफ ने भारत के खिलाफ मिली हार के बारे में आगे कहा कि हर मैच में भारत ने 500 रन बनाए और पारी घोषित की। फिर अंधेरा होने पर हमें बल्लेबाजी के लिए बुलाया और हमारे शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट ले लिए। शीर्ष बल्लेबाजों के आउट होने और भारत के बड़े स्कोर के दबाव से हम पूरी सीरीज में उबर ही नहीं पाए। हमें ऐसा लग रहा था मानों वे पूरी सीरीज में कॉपी पेस्ट कर रहे थे। पहले बड़ा स्कोर, फिर पारी घोषित, फिर हमारे विकेट लेना सब एक जैसा हो रहा था। मेरा मानना है कि विदेशी दौरों पर टॉस की प्रथा खत्म कर देना चाहिए ताकि मेहमान टीम को थोड़ा तो फायदा मिले।

भारत दौरे से हटे तमीम इकबाल, टी20 के लिए इमरूल कायेस शामिल (लाइव हिंदुस्तान)

बांग्लादेश के सीनियर सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बच्चे के जन्म के लिये पत्नी के साथ रहने के कारण भारत के आगामी दौरे से हटने का फैसला किया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तीन नवंबर से दिल्ली में शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये इकबाल की जगह बांये हाथ के इमरूल कायेस को शामिल किया। बांग्लादेश को इस दौरे पर दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं जो इंदौर में 14 से 18 नवंबर और कोलकाता में 22 से 26 नवंबर तक होंगे। ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, ”तमीम पसली की चोट से भी उबर रहे हैं, उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की टीम में भी शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने बीसीबी को सूचित किया था कि वह पत्नी के साथ रहने के लिये कोलकाता में 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। इसलिये उन्होंने बच्चे के जन्म तक पत्नी के साथ रहने का फैसला किया।

कुंबले की विराट की टीम की तारीफ, कहा- तीन साल पहले जो कहा, वह हो रहा है (जी न्यूज हिंदी)

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले का मानना है कि विराट कोहली की नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्व में अपना दबदबा कायम करने की क्षमता है. दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम भारतीय टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पांच टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 240 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर हैं। टीम इंडिया ने इस चैंपियनशिप के तहत अभी तक हुई दोनों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। कुंबले ने मीडिया से कहा, “हां, मेरा भी ऐसा भी ऐसा ही मानना है. तीन साल पहले जब मैं कोच था तब मैंने कहा था कि इस टीम के पास दुनिया में अपनी प्रभुत्व कायम करने की क्षमता है और टीम ने ठीक वैसा ही किया है।

शास्त्री ने कहा- धोनी पर बयान देने वालों में से आधे लोग जूतों के फीते भी ठीक से नहीं बांध पाते (दैनिक भास्कर)

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर राय देना उनके प्रति सम्मान का भाव नहीं है। शास्त्री ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा, “धोनी पर बयान देने वालों में से आधे लोग अपने जूतों के फीते तक सही से नहीं बांध पाते। भारत के लिए 15 साल खेलने वाले खिलाड़ी को क्या यह नहीं पता होगा कि कब क्या करना सही होगा?” शास्त्री ने सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा. “मैं गांगुली को दिल से बधाई देना चाहता हूं। उनकी नियुक्ति भारतीय क्रिकेट के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम है।”

विराट ने एबी और मॉर्गन संग शेयर की तस्वीर, लिखा- खेल ने दिए कई अच्छे लोग (नवभारत टाइम्स)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें वह इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने फोटो के जरिए यह दर्शाने की कोशिश की खेल ने उन्हें मैदान के अंदर और बाहर कई लोग दिए हैं। अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दिलाने वाले कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘खेल के बारे में सबसे सुंदर बात यह है कि प्रतिद्वंद्विता केवल मैदान तक रहती है और सिर्फ एक मुस्कान और खुले दिमाग के साथ ऐथलीटों (खिलाड़ियों) के बीच सभी तनाव खत्म हो जाते हैं। मैदान पर कड़ी मेहनत करें लेकिन मैदान के बाहर हमेशा हंसते रहें। खेल के माध्यम से इतने सारे अद्भुत लोगों को जानने का मौका मिला।’