क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 27/02/2019- धोनी को दो आराम, विजय शंकर को मिले प्लेइंग XI में जगहः बदानी

क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 27/02/2019- धोनी को दो आराम, विजय शंकर को मिले प्लेइंग XI में जगहः बदानी

MS Dhoni, India vs Australia, IND vs AUS, Pat Cummins, Jasprit Bumrah, India vs Pakistan, ICC World Cup 2019

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हेमंग बदानी का मानना है कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में आराम दिया जाना चाहिए और उनकी जगह विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। टी20 फॉरमैट में धोनी का गिरता स्ट्राइक रेट टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। इसके अलावा बदानी ने कहा कि ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं।

हेमंग बदानी ने कहा- धोनी को दो आराम (अमर उजाला)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धौनी के चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व साथी हेमंग बदानी का मानना है कि माही को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में आराम दिया जाए जबकि युवा ऑलराउंडर विजय शंकर को आजमाया जाए। बदानी ने दोनों विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल करने की बात कही, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए। भारत के लिए 2000 से 2008 के बीच चार टेस्ट और 40 वन-डे खेलने वाले बदानी ने कहा कि 2019 विश्व कप के लिए धोनी पहली पसंद हैं, इसे देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन को पंत व कार्तिक को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहिए। इसे समझाते हुए उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय टीम को ऑलराउंडर विजय शंकर को आजमाना चाहिए, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया था।

IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खतरनाक साबित हो सकते हैं धोनी (लाइव हिन्दुस्तान)

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने कई बार ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाई है। उन्होंने कई मौकों पर भारत को हारते हुए मैच में अपनी पारी से जीत दिलवाई है। यही वजह है कि उन्हें दुनिया का बेस्ट फिनिशर माना जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच के दौरान एक वक्त ऐसा आया है, जब भारतीय क्रिकेट टीम संकट की स्थिति में थी। ऐसे में जब महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आए तो फैन्स को उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन यहां उन्होंने धीमी पारी खेलकर निराश किया। महेंद्र सिंह धोनी 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 37 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए थे। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 पारियों में 106.64 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं, लेकिन दूसरे टी-20 में, बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी मैदान धोनी के लिए अच्छा साबित हो सकता है। यहां आपको ऐसी पिच मिलेगी, जिस पर वह स्ट्रोक खुल कर खेल सकते हैं। धोनी ने इस मैदान पर 17 टी-20 में 536 रन बनाए हैं। बेंगलुरु में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धौनी दूसरे नंबर पर हैं। 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 36 गेंदों पर 56 रन बनाए थे। यह उनका पहला अर्द्धशतक था।

विश्वकप में भारत-पाक मैच को लेकर बीसीसीआई की सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं (दैनिक जागरण)

पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा आंतकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद इस चर्चा ने और जोर पकड़ लिया है कि विश्वकप में मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा या नहीं? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने हालांकि इस मामले को लेकर अभी सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं की है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले के बाद देश में बने पाकिस्तान विरोधी माहौल के मद्देनजर बीसीसीआई ने इस पहलू पर भी विचार किया था कि क्यों ना पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने वाले विदेशी क्रिकेटरों को आईपीएल या फिर पीएसएल में से किसी एक टूर्नामेंट में खेलने के विकल्प का नोटिस दिया जाए।

कमिंस ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, बताया वो क्यूं है खतरनाक (टाइम्स नाउ)

फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस मंगलवार को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाज की तेजी और सटीकता उसे तीनों प्रारूपों में बड़ा खतरा बनाते हैं। कमिंस पिछले 12 महीने में आस्ट्रेलिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया है। रविवार को विजाग में भी उन्होंने अंतिम दो गेंद पर चौका और दो रन लेकर आस्ट्रेलिया की तीन विकेट से जीत सुनिश्चित की। बुमराह ने इससे पहले 19वें ओवर में सिर्फ दो रन देकर दो विकेट चटकाकर भारत को वापसी दिलाई थी। बुमराह इस मैच में ब्रेक के बाद वापसी कर रहे थे।कमिंस ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे और अंतिम टी20 की पूर्व संध्या पर कहा कि बेशक वह स्तरीय खिलाड़ी है। दो बेसिक्स उसके काफी अच्छे हैं, वह तेज गेंदबाजी करता है और वह सटीक गेंदबाजी करता है। विश्व क्रिकेट में जो भी ऐसा करता है वह बल्लेबाजों के लिए असली चुनौती पेश करता है।

जयसूर्या पर लगा दो साल का प्रतिबंध, फिक्सिंग की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे (दैनिक भास्कर)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। सनथ पर मैच फिक्सिंग से जुड़ी जांच में आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को सहयोग ना करने का आरोप है। प्रतिबंध लगने के बाद अब जयसूर्या दो साल तक क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। सनथ जयसूर्या अप्रैल 2016 से अगस्त 2017 तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रहे थे। इस दौरान श्रीलंका-जिम्बाब्वे के बीच हुए एक वनडे मैच में फिक्सिंग की शिकायत आई थी। एसीयू इसी की जांच कर रही थी। 1996 की वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंका टीम के सदस्य जयसूर्या पर एसीयू की जांच के साथ सहयोग नहीं करना, जांच में बाधा डालना और इसमें विलम्ब करने जैसे आरोप लगे। जयसूर्या पर आईसीसी की धारा 2.4.6 और 2.4.7 (जांच में सहयोग ना करने) के तहत प्रतिबंध लगाया गया।