क्रिकेट राउंड-अपः 25/02/2020- आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम की लगातार दूसरी जीत, विराट अपनी फॉर्म से परेशान नहीं

क्रिकेट राउंड-अपः 25/02/2020- आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम की लगातार दूसरी जीत, विराट अपनी फॉर्म से परेशान नहीं

India Women

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज की उम्दा पारियों के बाद पूनम यादव की फिरकी के जादू से भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शेफाली वर्मा को चुना गया। एक नजर क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

भारत की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 18 रन से हराया (अमर उजाला)

भारत ने बांग्लादेश को 18 रन से हराकर अपने विजयी रथ को बरकरार रखा है। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से शेफाली वर्मा (39) और जेमिमा रोड्रिगेज (34) ने शानदार बल्लेबाजी और पूनम यादव ने उम्दा गेंदबाजी की। शेफाली को इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ मैच चुना गया। इसके साथ ही शेफाली सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। 16 साल और 27 दिन की उम्र में शेफाली ने यह कमाल किया है। इससे पहले भारत ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया था।

अपनी फॉर्म को लेकर परेशान नहीं हैं विराट कोहली (दैनिक जागरण)

दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड का दौरा अब तक तो ज्यादा सफल नहीं रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड में अब तक कुल नौ पारियों में बल्लेबाजी की है और सिर्फ एक ही पारी में अर्धशतक लगा पाए हैं। वनडे सीरीज के बाद अब वो पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी बुरी तरह से फेल रहे। बल्लेबाजी में तो विराट खराब फॉर्म से जूझ ही रहे हैं कप्तान के तौर पर वनडे सीरीज गंवाने के बाद पहले टेस्ट में उन्हें हार मिली। भारतीय टीम की हार के एक बड़ा कारण ये भी रहा कि विराट के बल्ले से रन नहीं निकले। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली न्यूजीलैंड में अपनी खराब फॉर्म को लेकर चिंता में नहीं हैं। उनका ये मानना है कि इसे लेकर ज्यादा सोचने से दिमाग पर अनावश्यक बोझ ही बढ़ेगा। विराट की पिछली अन्य विदेशी दौरों की तुलना में न्यूजीलैंड दौरा उनके लिए काफी खराब बीत रहा है। उन्होंने अब तक वहां पर चार टी 20 मैचों में 45,11,38,11 तीन वनडे मैचों में 51,15,09 और एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 02, 19 रन बनाए हैं। विराट से जब उनकी बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और कई बार आपका स्कोर अपनी बल्लेबाजी के तरीके को नहीं दिखाता है। उन्होंने कहा कि तीन-चार पारियों में मिली असफलता चिंता की वजह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जब आप बहुत ज्यादा और लंबे समय तक क्रिकेट खेलते हैं तो जाहिर तौर पर बीच में कुछ पारियां अपके मुताबिक नहीं हो सकती। अगर आप इस पर ज्यादा सोचते हो तो इससे नुकसान होगा।

सचिन-कोहली के मुरीद हुए ट्रंप, मोटेरा स्टेडियम की भी जमकर तारीफ (आजतक)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में अपने संबोधन के दौरान माना कि यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। खचाखच भरे स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के उन क्रिकेट सितारों के नाम लिये, जिन्होंने विश्व क्रिकेट में भारत का नाम रोशन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में सरदार पटेल (गुजरात) स्टेडियम अपनी क्षमता से भी ज्यादा भरा नजर आया. 1 लाख 10 हजार से अधिक की क्षमता वाले इस स्टेडियम को देख ट्रंप गदगद नजर आए। उन्होंने कहा, ‘आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा।’ ट्रंप ने भारतीय क्रिकेट के सितारों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए। सचिन और विराट का नाम लेते ही स्टेडियम में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से ट्रंप के इस संबोधन का स्वागत किया।

टीम मैनेजमेंट से शेफाली को खुलकर खेलने की छूट दीः शिखा पांडे (हिन्दुस्तान)

अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने शेफाली वर्मा को बेखौफ बल्लेबाजी की छूट दी है, जिससे इस क्रिकेटर ने बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप में विस्फोटक बल्लेबाजी कर भारत को 18 रन से जीत दिलाई। 16 साल की शेफाली ने चार छक्कों की मदद से 17 गेंद में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने छह विकेट पर 142 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया। शेफाली वर्मा ने जहां आतिशी पारी खेली वही 19 साल की जेमिमा रोड्रिगेज ने 37 गेंद में 34 रन की संयमित पारी खेली। शिखा ने कहा, ‘हमने उसे (शेफाली) कुछ भी बदलाव करने के लिए नहीं कहा है। उसे बेखौफ क्रिकेट खेलने की पूरी छूट मिली है।’ उन्होंने कहा, ‘वह शानदार है। 16 साल की उम्र में मैंने क्रिकेटर के तौर पर प्रशिक्षण लेना भी शुरू नहीं किया था। हमारी टीम में इस तरह की युवा निडर खिलाड़ी होने से मैं बहुत खुश हूं। यह देखना आश्चर्यजनक है कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है।’

U-19 WC फाइनल मैच विवाद को लेकर सचिन तेंदुलकर ने रखी अपनी बात (लाइव हिन्दुस्तान)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में हुए हंगामे पर अपनी निराशा व्यक्त की है और कहा है कि किसी को अपनी आक्रामकता दिखाने के लिए मुंह खोलने या गलत भाषा का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। बांग्लादेश ने फाइनल में तीन विकेट से भारत को हरा दिया था। मैच के बाद जश्न के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी उलझ बैठे थे और कुछ खिलाड़ियों को आईसीसी ने निलंबित भी किया है। सचिन ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘एक इंसान किसी शख्स को सिखाने की कोशिश कर सकता है लेकिन यह उस शख्स के कैरेक्टर पर भी निर्भर करता है कि वह क्या सीखता है। नाजुक स्थितियों में इंसान को कुछ चीजों पर कंट्रोल करना चाहिए और यह नहीं भूलना चाहिए कि पूरी दुनिया उन्हें देख रही है।’