क्रिकेट राउंड-अपः 25/12/2019 – आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स

क्रिकेट राउंड-अपः 25/12/2019 – आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स

Virat Kohli India

ICC Test Ranking: टॉप पर बने हुए हैं विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे को हुआ घाटा (हिन्दुस्तान)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ताजा जारी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की है। विराट ने इसी महीने की शुरुआत में स्टीव स्मिथ को हटाकर टेस्ट में नंबर-1 की गद्दी हासिल की थी। विराट कोहली के खाते में 928 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं और वो ऑस्ट्रेलिया से 17 प्वॉइंट्स आगे हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं, जबकि भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के इनफॉर्म बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं। टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे छठे नंबर से सातवें पायदान पर खिसक गए हैं। टॉप 20 टेस्ट बल्लेबाजों की बात करें तो मयंक अग्रवाल 12वें और रोहित शर्मा 15वें नंबर पर हैं।

केरल के खिलाफ रणजी मैच में फिटनेस साबित करेंगे जसप्रीत बुमराह (अमर उजाला)
भारत के चोटी के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गुजरात और केरल के बीच बुधवार (25 दिसंबर) से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे, जिसमें राष्ट्रीय टीम में वापसी से पहले उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा। बुमराह चोटिल होने के कारण सितंबर से ही बाहर हैं। सोमवार को उन्हें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली क्रमश: टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। इसलिए रणजी मैच में सभी की निगाहें इस 26 वर्षीय गेंदबाज पर टिकी रहेंगी। चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद भी इस दौरान यहां उपस्थित रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स (दैनिक जागरण)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता इस समय दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग के एक अस्पताल में एडमिट हैं। मंगलवार को स्टोक्स अपने पिता के साथ अस्पताल में ही रहे और ऐसे में उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। इंग्लैंड टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर सेंचुरियन में खेला जाना है। तीन मैचों की ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि स्टोक्स के पिता जेड स्टोक्स इस समय गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। स्टोक्स के पिता न्यूजीलैंड के रग्बी लीग खिलाड़ी भी रह चुके हैं। ईसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘स्टोक्स इंग्लैंड के ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि उन्हें अपने पिता के साथ अस्पताल में जाना पड़ा।’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी तेज गेंदबाजों को उतार सकता है इंग्लैंड (दैनिक भास्कर)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि गुरुवार (26 दिसंबर) से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में उनकी टीम सभी तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। आईसीसी ने सिल्वरवुड के हवाले से कहा, “निश्चित रूप से, हेमिल्टन में हमने देखा कि मैदान पर किसने विकेट लिए। यह दिखाता है कि स्पिन मैच पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए।” इंग्लैंड की टीम हेमिल्टन में पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में जैक लीच की जगह तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के साथ उतरी थी। सेंचुरियन की विकेट भी तेज गेंदबाजों के अनुकूल हैं और इस मैच में इंग्लैंड की टीम अपने तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।

पाकिस्तान में टी-20 इंटरनैशनल सीरीज खेलने के लिए तैयार बांग्लादेश (आज तक)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पाकिस्तान में टी-20 सीरीज खेलने की इच्छा जताई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को प्रस्ताव भेजा है कि बांग्लादेश की पुरुष टीम पाकिस्तान में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। बीसीबी का मानना है कि इससे उनके खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को कुछ समय के लिए वहां रहने के बाद परिस्थितियों का आकलन करने में मदद मिलेगी।