क्रिकेट राउंड-अपः 23/07/2019- धोनी की आर्मी ट्रेनिंग का डेविड लॉयड ने उड़ाया मजाक, भारत-ए ने वेस्टइंडीज-ए से सीरीज 4-1 से जीती

क्रिकेट राउंड-अपः 23/07/2019- धोनी की आर्मी ट्रेनिंग का डेविड लॉयड ने उड़ाया मजाक, भारत-ए ने वेस्टइंडीज-ए से सीरीज 4-1 से जीती

MS Dhoni cricket India Australia

महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं होंगे और इस दौरान वो आर्मी ट्रेनिंग लेंगे। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डेविड लॉयड ने उनका मजाक उड़ाया है।

धोनी की आर्मी ट्रेनिंग का इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने उडा़या मजाक (लाइव हिन्दुस्तान)

विश्व कप के बाद से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्रिकेट जगत में जमकर चर्चा हो रही है। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से ही धौनी के संन्यास को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि धोनी अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं। भारत के वेस्टइंडीज दौरे से भी धौनी ने खुद को बाहर कर रखने का फैसला लिया है। धोनी भारतीय आर्मी में ट्रेनिंग के लिए क्रिकेट से दो महीने के रेस्ट पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही इच्छा जता दी थी कि वह प्रादेशिक आर्मी की पैराशूट रेजीमेंट में ट्रेनिंग लेंगे। इसलिए उन्होंने खुद ही वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से इंकार कर दिया है। उनकी जगह क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में ऋषभ पंत को जगह दी गई है। धोनी के विंडीज दौरे पर नहीं जाने पर उनके भविष्य को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। धौनी के दमदार शो-रूम में ज्यादातर बाइक्स स्टार्ट भी नहीं होती हैं, जानिए क्या है वजह खास बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी का संन्यास, आर्मी में ट्रेनिंग और विंडीज दौरे पर नहीं जाना सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। धोनी की आर्मी ट्रेनिंग को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डेविड लॉयड ने टि्वटर पर एक कमेंट किया है। उनके इस ट्वीट के बाद लॉयड को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने धोनी की आर्मी ट्रेनिंग और वेस्टइंडीज दौरे से हटने की खबर थी। डेविड लॉयड ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कमेंट में हंसने का इमोजी बनाया। धोनी के फैन्स को डेविड लॉयड का यह रवैया नागवार गुजरा और उन्होंने जमकर ट्रोलिंग की।

भारत-ए ने 4-1 से जीती सीरीज, आखिरी वनडे भी किया अपने नाम (हिन्दुस्तान)

टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इससे पहले भारत-ए टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ पांच मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज को भारत-ए ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है। आखिरी मैच भारत-ए ने आठ विकेट से जीता। भारत-ए ने पहले तीन मैच लगातार जीते, जबकि चौथे मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी, रविवार को खेले गए आखिरी मैच को भारत-ए ने एकतरफा बना डाला। रितुराज गायकवाड, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए को बड़ी ही आसानी से हरा दिया। शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज-ए की पूरी टीम 47.4 ओवर में 236 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारत-ए ने 33 ओवर में महज दो विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज-ए के लिए सुनील अम्बरीस ने 61 रन बनाए जबकि शेरफाने रदरफोर्ड ने 65 रनों की पारी खेली।

पहले एशेज टेस्ट के लिए, वॉर्न ने चुनी ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (टाइम्स नाउ)

आईसीसी विश्व कप 2019 के समापन के बाद, अब सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अगले प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट एशेज पर रहने वाली हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दो चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच 1 अगस्त से इस सीरीज का आगाज होने जा रहा है। विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं और वो कंगारू टीम से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड एशेज जीतकर, विश्व कप जीतने के मजे को डबल करना चाहेगा। जबकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 18 महीने पहले वाला इतिहास दोहराने की कोशिश करेगी। जहां कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर एशेज अपने नाम की थी। विशेष रूप से, इंग्लैंड ने अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपनी पिछली चार श्रृंखलाएं जीती हैं और विश्व कप विजेता इंग्लैंड इस बार जीत का पंच लगाने की कोशिश करेगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और खेल के दिग्गज, शेन वॉर्न ने सोमवार को एशेज के लिए अपनी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है। कुछ ट्वीट्स में वार्न ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए अपनी टीमों का खुलासा किया। पहले एशेज टेस्ट के लिए शेन वॉर्न की ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन, जेम्स पैटिनसन, पैट कमिंस, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क या जोश हेजलवुड। पहले एशेज टेस्ट के लिए शेन वॉर्न की इंग्लैंड टीम : जेसन रॉय, जेक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, बेन फॉक्स, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड।

इमरान खान बोले- पाकिस्तान बनेगी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम (अमर उजाला)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी-अमेरिकियों से वादा किया है कि ब्रिटेन में हाल में संपन्न विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वह ‘दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम’ तैयार करने की योजना पर काम कर रहे हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान रविवार को वाशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरेना में जुटे पाकिस्तानी-अमेरिकियों को संबोधित कर रहे थे। हाल में संपन्न आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के लचर प्रदर्शन के संदर्भ में इमरान ने कहा कि उन्होंने टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लाकर उसे अगले टूर्नामेंट तक दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान को 1992 में अपनी कप्तानी में विश्व कप दिलाने वाले इमरान ने कहा, ‘मेरे शब्द याद रखना।’ इमरान ने हालांकि अपनी योजना के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी। इमरान अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं और सोमवार को उनका वाइट हाऊस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने का कार्यक्रम है।

टीम मैनेजमेंट ने एमएस धोनी को संन्यास लेने से रोका: रिपोर्ट्स (आजतक)

सेलेक्शन कमिटी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तीनों फॉर्मेट्स के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। पंत को इसलिए तीनों फॉर्मेट्स के लिए चुना गया है क्योंकि अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अगले दो महीने तक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। धोनी के इस दौरे पर न जाने के फैसले के बाद लोगों ने उनके संन्यास के कयास लगाने शुरू कर दिए थे। लेकिन सूत्रों का कहना है कि पंत को टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम में चुना गया है। हालांकि टीम मैनेजमेंट यह भी नहीं चाहती है कि धोनी इस दौरान संन्यास ले लें। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि धोनी अगर संन्यास ले लेते हैं और पंत चोटिल हो जाते हैं तो फिर वर्ल्ड कप के लिहाज से एक खालीपन आ जाएगा, जिसे भर पाना मुश्किल हो जाएगा। सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, ‘धोनी अपनी भूमिका और स्थिति को जानते हैं. सभी उनके संन्यास के बारे में बात करते हैं और जब वह इसे छोड़ने का फैसला करेंगे तो यह समझ में नहीं आएगा कि वह टीम के खिलाड़ी हैं। वह कभी भी किसी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देंगे. मुझे यकीन है कि आप सभी उनकी नैतिकता के बारे में बहुत कुछ जानते हैं।’