क्रिकेट राउंड-अपः 23/01/2020- U-19 World Cup: न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और पाकिस्तान पहुंचे क्वॉर्टर फाइनल में, 2019 वर्ल्ड कप को लेकर स्टीव स्मिथ ने पहली बार दिया विराट कोहली पर बयान

क्रिकेट राउंड-अपः 23/01/2020- U-19 World Cup: न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और पाकिस्तान पहुंचे क्वॉर्टर फाइनल में, 2019 वर्ल्ड कप को लेकर स्टीव स्मिथ ने पहली बार दिया विराट कोहली पर बयान

Virat Kohli India Pakistan World Cup 2015 hundred

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर बुधवार को अंडर -19 विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखाया जबकि अफगानिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात पर 160 रनों की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। पाकिस्तान ने भी जिम्बाब्वे को 38 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। इसके अलावा विराट कोहली को लेकर स्टीव स्मिथ ने कुछ अहम बातें कही हैं, पढ़ें क्रिकेट की पांच बड़ी खबरें।

U-19 WC: न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और पाकिस्तान पहुंचे क्वॉर्टर फाइनल में (हिन्दुस्तान)

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में तीन टीमें क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज कर क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं अफगानिस्तान ने यूएई के खिलाफ 160 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अफगानिस्तान भी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ संघर्षपूर्ण 38 रनों से जीत दर्ज कर क्वॉर्टर फाइनल का टिकट कटाया। श्रीलंका के नौ विकेट पर 242 रन के जवाब में न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी दो गेंद में छह रन बनाने थे। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए क्रिसटियन क्लार्क ने छक्का लगाकर टीम को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा दिया। अफगानिस्तान ने छह विकेट पर 265 रन बनाने के बाद यूएई की पारी को 105 रन पर समेट दिया।

2019 WC को लेकर स्मिथ ने पहली बार दिया विराट कोहली पर बयान (लाइव हिन्दुस्तान)

आईसीसी विश्व कप 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा था। स्टेडियम में फैन्स स्मिथ के खिलाफ नारे लगा रहे थे, तभी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फैन्स को चुप कराया और स्मिथ के लिए तालियां बजाने के लिए कहा। इसको लेकर स्टीव स्मिथ ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। विराट को इसके लिए आईसीसी ने इस साल ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड से भी नवाजा। स्मिथ ने विश्व कप में एक साल के बैन के बाद वापसी की थी। बॉल टेम्परिंग को लेकर स्मिथ पर एक साल का बैन लगा था। स्मिथ ने कहा, ‘विश्व कप में विराट ने जो किया वो बहुत अच्छा था। उनको ऐसा करने की जरूरत नहीं थी और हां ये बहुत अच्छा लगा और इसके लिए मैं उनकी तारीफ करता हूं।’ इसके अलावा स्मिथ ने विराट की बल्लेबाजी और कप्तानी की भी जमकर तारीफ की। हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की घरेलू सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। 19 जनवरी को सीरीज का आखिरी मैच भारत ने सात विकेट से जीता था। विराट कोहली को इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।

न्यूजीलैंड में भारत का रिकॉर्ड बेहद ही खराब (अमर उजाला)

ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर मात देकर भारतीय टीम एक लंबे दौरे के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गई है। भारतीय टीम यहां शुक्रवार को टी-20 मुकाबले से इस साल के अपने पहले विदेशी दौरे का आगाज करेगी। अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान टीम इंडिया हर हाल में कीवी जमीन पर अपने पिछले रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में रिकॉर्ड बेहद ही निराशाजनक रहा है। विराट सेना इस बार इसे बदलने के इरादे से पहुंची है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल चार द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गई है। जिसमें कीवी टीम भारतीय टीम पर भारी है। चार सीरीज में से भारत ने सिर्फ एक सीरीज अपने नाम किया है। वहीं तीन सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मारी है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड में अभी तक एक भी टी-20 सीरीज में जीत नहीं मिली है। दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 11 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ तीन मैच में ही जीत हासिल हुई है। इन तीन जीत में से दो जीत भारत को अपने घर पर मिली है। वहीं कीवी टीम ने आठ मुकाबले अपने नाम किए हैं। खास बात यह है कि न्यूजीलैंड की जमीन पर भारतीय टीम अभी तक मात्र एक ही टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई है।

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने विराट कोहली को बुलाया ‘पंगा किंग’ (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मैदान पर आक्रामकता के लिए जाना जाता है। कोहली विरोधी टीम पर हावी होकर खेलना पसंद करते हैं लेकिन हर एक खिलाड़ी का सम्मान भी करते हैं। आईसीसी ने हाल ही में उनके साल का खेल भावना पुरस्कार दिया है। विवादों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कप्तान कोहली को पंगा किंग बताया है। भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के मुश्किल दौरे पर है और टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। 24 जनवरी को भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होने जा रही है। विराट कोहली एंड सेना इस बार सीरीज जीत के सूखे को खत्म करना चाहती है। 12 साल से भारत ने न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज नहीं जीता है।

रिटायरमेंट की अटकलों के बीच सामने आए धोनी लेकिन क्रिकेट पर साधी चुप्पी (आजतक)

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट जगत में उनके संन्यास के भी चर्चे सामने आ रहे हैं। काफी समय से उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी हुई है। भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रहे महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में एक कार्यक्रम में शामिल तो हुए लेकिन उन्होंने क्रिकेट पर एक भी शब्द नहीं बोला। दरअसल झारखंड स्टेट क्रिकेट असोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोलर पॉवर फैसिलिटी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हुए थे। धोनी ने झारखंड के खिलाड़ियों को खेल के बारे में टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी झारखंड का नाम रोशन करें और पूरी दुनिया में नाम कमाएं। लेकिन इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई या क्रिकेट में चल रही अटकलों पर कुछ नहीं कहा।