क्रिकेट राउंड अप- 23/08/2019: टीम इंडिया की पहली पारी लड़खड़ाई, केएल राहुल-रहाणे ने संभाली पारी

क्रिकेट राउंड अप- 23/08/2019: टीम इंडिया की पहली पारी लड़खड़ाई, केएल राहुल-रहाणे ने संभाली पारी

Ajinkya Rahane Hampshire India

छोटे फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन करके वेस्‍टइंडीज को एकतरफा अंतर से हराने वाले भारत की शुरुआत पहले टेस्ट में बहुत ही खराब रही और शुरुआती तीन झटकों के बाद केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे टीम को उबारा.

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया बल्लेबाजी कोच, इन्हें मिली गेंदबाजी व फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी (दैनिक जागरण)

संजय बांगर की जगह पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौर टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच होंगे, जबकि भरत अरुण और आर श्रीधर उम्मीद के मुताबिक क्रमश: गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच बने रहेंगे। एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने सपोर्ट स्टाफ के इन तीनों पदों के लिए तीन-तीन नामों की सिफारिश की थी और तीनों वर्गो में शीर्ष पर रहने वाले को हितों के टकराव की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनके पदों पर नियुक्त कर दिया जाएगा। 50 साल के राठौर ने 1996 में भारत के लिए छह टेस्ट मैच और सात वनडे मैच खेले थे, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। लेकिन, पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट में वह काफी सफल रहे। राठौर कुछ साल पहले (2016) तक संदीप पाटिल की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य थे। राठौर ने पहले एनसीए बल्लेबाजी सलाहकार और अंडर-19 बल्लेबाजी कोच के पदों के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके आवेदन को रोक दिया गया था, क्योंकि उनके रिश्तेदार आशीष कपूर अंडर-19 चयन समिति के चेयरमैन हैं।

विराट कोहली ने काटा रोहित का पत्ता, क्या आपसी मतभेद थी वजह? (आजतक)

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। कोहली के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया। कप्तान कोहली के इस फैसले के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या आपसी मतभेद के चलते विराट ने रोहित को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा. बता दें कि रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए प्रैक्टिस मैच में शानदार 68 रन बनाए थे. रोहित के इस प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए विराट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी को प्राथमिकता दी है। भारतीय कप्तान के इस फैसले से प्रशंसक काफी नाराज लग रहे हैं। वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में हार के बाद से ही रोहित और विराट के बीच आपसी मतभेद की खबरें सामने आई थीं।

रोहित शर्मा को लेकर सौरव गांगुली ने दिया यह रुचिकर सुझाव, लेकिन… (एनडीटीवी स्पोर्ट्स हिंदी)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को वनडे की तरह टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी चाहिए. रोहित भारत की टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और गांगुली का कहना है कि यह बहुत जरूरी है कि रोहित इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप के अपने शानदार फॉर्म को जारी रखें. वैसे सौरव गांगुली का यह सुझाव काफी जोखिम भरा है क्योंकि रोहित शर्मा ने टेस्ट में बमुश्किल ही टेस्ट में पारी की शुरुआत की है. और उनकी तकनीक भी लाल गेंद के सामने पारी की शुरुआत के लिए काफी संदिग्ध है.

इस भारतीय लड़की से शादी रचाएंगे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (अमर उजाला)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के बाद एक और विदेशी क्रिकेटर भारतीय मूल की महिला से शादी रचाने की तैयारी में है। हसन अली ने दुबई में भारत की सामिया आरजू से निकाह रचाया। सामिया हरियाणा की रहने वाली हैं और वो पिछले तीन सालों से एयर अमीरात में काम कर रही हैं। खबरों कि माने तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जल्द ही भारतीय महिला के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भारतीय सेलिब्रिटी विनी रमन के साथ अक्सर नजर आते हैं। सूत्रों कि मानें तो दोनों ही एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों शादी कब करेंगे इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है। विनी रमन सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर देखी जाती हैं। खुद मैक्सवेल और विनी एक दूसरे की फोटो शेयर करते हैं।

राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट, युवराज सिंह ने दबाव का सामना करना सिखाया: शुभमन गिल (नवभारत टाइम्स)

स्ट्रोक्स भले ही विराट कोहली की तरह हों, लेकिन क्रिकेट के प्रति शुभमन गिल का रवैया राहुल द्रविड़ से प्रभावित है। द्रविड़ ने इस युवा खिलाड़ी को हर हालत में अपने स्वाभाविक खेल पर डटे रहने की सलाह दी है। दो सप्ताह बाद 20 बरस के होने जा रहे गिल सिर्फ दो वनडे खेलने के बावजूद चर्चा में बने हुए हैं। पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम में उनका चयन नहीं होने पर हैरानी जताई थी। इस महीने की शुरुआत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बने गिल ने कहा, ‘राहुल सर भारतीय अंडर 19 टीम और फिर भारत-ए के समय से मेरे कोच हैं। उनसे सबसे अच्छी सलाह जो मुझे मिली, उन्हें मैं हमेशा जेहन में रखता हूं। वह कहते थे कि हालात कुछ भी हो, मुझे अपना स्वाभाविक खेल नहीं बदलना है।’