क्रिकेट राउंड-अपः 21/12/2019- आरसीबी में शामिल नए खिलाड़ियों को लेकर विराट कोहली ने दिया ये बयान, मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में खेली धमाकेदार पारी

क्रिकेट राउंड-अपः 21/12/2019- आरसीबी में शामिल नए खिलाड़ियों को लेकर विराट कोहली ने दिया ये बयान, मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में खेली धमाकेदार पारी

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम से कप्तान विराट कोहली काफी खुश हैं। विराट ने कहा वो इन सभी क्रिकेटरों के साथ आने वाले सीजन में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके अलावा आईपीएल नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में बिके ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पढ़ें क्रिकेट की पांच बड़ी खबरें।

जानिए RCB में शामिल नए खिलाड़ियों को लेकर क्या बोले कप्तान विराट कोहली (हिन्दुस्तान)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए हुए खिलाड़ियों के ऑक्शन के बाद खरीदे गए खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रखी है। आईपीएल 2020 ऑक्शन में आरसीबी ने कुल सात खिलाड़ी खरीदे। विराट ने कहा कि वो इन सभी नए खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। विराट इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त हैं। विराट ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा गया है मैं उसको लेकर काफी खुश हूं और नए सीजन में खेलने को लेकर उत्साहित भी हूं। हमने टीम के बैलेंस और स्ट्रक्चर को लेकर काफी बातचीत की थी। ये हमारे लिए एक नई शुरुआत जैसा है। बोल्ड खेलकर सभी खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होगा।’ आरसीबी ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज एरन फिंच, जोशुआ फिलिप और शहबाज अहमद को खरीदा, इसके अलावा फिनिशर के रूप में पवन देशपांडे, ऑलराउंडर क्रिस मोरिस और इसुरु उडाना को भी आरसीबी ने खरीदा है। आरसीबी ने दो विदेश तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन और डेल स्टेन को भी अपनी टीम से जोड़ा है। डेल स्टेन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और वो दो बार अनसोल्ड हो चुके थे, आखिरकार आरसीबी ने उन्हें खरीद लिया। स्टेन इससे पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।

करोड़ों में बिके मैक्सवेल ने BBL में खेली 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी (लाइव हिन्दुस्तान)

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने हाल में मेंटल हेल्थ की वजह से ब्रेक लिया था और अब वो क्रिकेट के मैदान पर वापसी भी कर चुके हैं। मैक्सवेल को 19 दिसंबर (गुरुवार) को कोलकाता में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा। मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और वो इस नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर रहे। नीलामी के अगले दिन ही मैक्सवेल ने ऐसी पारी खेली, जिससे किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी टीम काफी खुश होगी। बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मैक्सवेल ने महज 39 गेंद पर 83 रनों की पारी खेली। मेलबर्न स्टार्स ने इस मैच में ब्रिस्बेन हीट को 22 रनों से हराया। मैक्सवेल ने इस पारी के दौरान सात चौके और पांच छक्के जड़े। मैक्सवेल ने इस पारी से अपनी धमाकेदार वापसी का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने साथ ही अपने सबसे तेज अर्धशतक (23 गेंद) की बराबरी की। उनकी पारी से उनकी टीम ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ सात विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। किंग्स इलेवन पंजाब ने ट्विटर पर मैक्सवेल की पारी की तारीफ की जो तीन साल के बाद फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं।

BCCI अध्यक्ष गांगुली बोले- एनसीए में होगा बुमराह की फिटनेस का आकलन (अमर उजाला)

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का आकलन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में किया जाएगा। पहले इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि न तो भारत का यह मुख्य तेज गेंदबाज और न ही राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली संस्था बंगलूरू में परीक्षण कराने की इच्छुक हैं। बुमराह पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के बाद फिटनेस हासिल कर रहे हैं। उन्होंने हाल में विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले भारत के नेट अभ्यास में गेंदबाजी की। गांगुली ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को एनसीए जाना होगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सहज हो और लाजिस्टिक में जाना आसान हो। ऐसा कहा जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान इस बात से नाराज हैं कि बुमराह ने एनसीए में ट्रेनिंग के बजाय निजी ट्रेनर के अंतर्गत रिहैबिलिटेशन कराने का फैसला किया। 26 साल के बुमराह चोट से उबरने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत शिवागनानम के साथ मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। गांगुली ने दावा किया, एनसीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए पहला और अंतिम केंद्र होगा। यह भारतीय क्रिकेटरों के लिए है। हर किसी को एनसीए से जाना होगा।

राहुल द्रविड़ की राह पर उनके बेटे समित द्रविड़ (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व टीम इंडिया की दीवार से नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी अपने पिता की तरह ही शानदार क्रिकेटर बनने की दिशा में अग्रसर हैं। समित द्रविड़ भी अपने पिता की तरह ही बल्लेबाजी के फन में माहिर हैं और उन्होंने दिखाया कि किस तरह से क्रिकेट में उनका भविष्य उज्ज्वल है। समित अभी सिर्फ 14 साल के हैं और इस वक्त वो कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जूनियर लीग में खेल रहे हैं। इस लीग में खेलते हुए समित ने एक मुकाबले में पहले दोहरा शतक यानी 201 रन की पारी खेली और उसके बाद नाबाद 94 रन बनाए। यानी इस मैच की दो पारियों में समित के बल्ले से 295 रन निकले। दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले समित इस लीग में वाइस प्रेजिडेंट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

8 अलग-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने वाला ये है पहला खिलाड़ी (आजतक)

साल 2020 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आएंगे। गुरुवार को हुए ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 4.40 करोड़ में खरीदा। इसी के साथ फिंच आईपीएल के इतिहास में 8 अलग-अलग फ्रैंचाइजी की ओर से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फिंच ने अपना आईपीएल करियर 2010 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए शुरू या था। इसके बाद अगले दो सीजन में वह दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में रहे। इसके बाद हुए ऑक्शन में उन्हें पुणे वॉरियर्स की टीम ने खरीदा. वहीं आईपीएल 2014 में वह सनराइजर्स हैदराबाद और 2015 में मुंबई इंडियंस की ओर से मैदान में उतरे। इसके अगले साल 2016 में एरॉन फिंच गुजरात लॉयंस की टीम में रहे। आईपीएल से गुजरात के बाहर होने के बाद वह लीग के अगले सीजन में किसी भी टीम में नहीं रहे। साल 2018 के ऑक्शन में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। फिंच के अलावा कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा है जो 6 से ज्यादा आईपीएल टीम का हिस्सा रहा हो। युवराज सिंह और पार्थिव पटेल आईपीएल की 6 टीमो का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, फिंच के आने से आरसीबी की बैटिंग लाइन-अप और भी स्ट्रॉन्ग हो गई है। इस टीम के पास पहले से ही विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं।