क्रिकेट राउंडअप: 21/03/20-धोनी पर गावस्कर का बड़ा बयान, पुजारा क्यों बोले मैं सहवाग नहीं

क्रिकेट राउंडअप: 21/03/20-धोनी पर गावस्कर का बड़ा बयान, पुजारा क्यों बोले मैं सहवाग नहीं

Rohit Sharma MS Dhoni IPL 2019 12 Chennai Super Kings Mumbai Indians

सुनील गावस्कर ने कहा है कि बेशक वे टी-20 विश्व कप में धोनी को देखना पसंद करेंगे, लेकिन ऐसा होने की संभावना नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल 2020 में खेलेंगे। आईपीएल को लेकर बीसीसीआई अधिकारी के कथित बयान पर सुनील गावस्कर भड़के। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना सही नहीं है। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे धोनी, सुनील गावस्कर ने बताई सच्चाई (जागरण)

दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी के खेल को लेकर हर किसी के भीतर जिज्ञासा है। एक इंटरव्यू में सुनील गावस्कर से पूछा गया कि क्या वे एमएस धोनी को इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत के लिए खेलते देखना चाहते हैं? इसके जवाब में सुनील गावस्कर ने हां में उत्तर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि ये अब संभव नहीं है। सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा है, “बेशक मैं टी-20 विश्व कप में धोनी को देखना पसंद करूंगा, लेकिन ऐसा होने की संभावना नहीं है। टीम आगे बढ़ गई है। धोनी कोई बड़ी घोषणा करने वालों में से नहीं है इसलिए मेरा मानना है कि वह शांतिपूर्वक धीरे-धीरे इस खेल से विदाई ले लेंगे।” बता दें कि एमएस धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद से एक भी प्रति स्पर्धी मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, वे आइपीएल 2020 में वापसी करने वाले थे, लेकिन आइपीएल कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हो गया है।

डेविड वॉर्नर के मैनेजर बोले- चाहे जो भी हो, IPL में खेलेगा यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (आजतक)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल 2020 में खेलेंगे। उनके मैनेजर ने कहा कि यदि आईपीएल का 13वां चरण आयोजित होता है तो वह इसमें भाग लेने की इच्छा रखते हैं, भले ही दुनियाभर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी रहे। पिछले सप्ताह आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया गया था और इस महामारी को देखते हुए इसके आयोजन पर भी संशय बना हुआ है। वॉर्नर के मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने ‘द ऐज’ से कहा, ‘यदि आईपीएल का आयोजन होता है, तो डेविड वॉर्नर इसमें खेलना चाहेंगे।’ कोरोना वायरस की वजह से पिछले हफ्ते दुनिया के सबसे बड़े आकर्षक टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया था। कोरोना महामारी से अब तक 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर में 2,00,000 से अधिक संक्रमित हैं। दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अभी भी इस बात की समीक्षा कर रहा है कि उसके खिलाड़ियों को इसका हिस्सा बनने की अनुमति दी जाए या नहीं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश के बाहर किसी भी व्यक्ति को यात्रा करने से रोकने के लिए एक अनिश्चितकालीन (लेवल 4) यात्रा प्रतिबंध जारी किया है।

कोरोना के कारण प्रभावित क्रिकेट, सिर्फ IPL ही नहीं इन मैचों पर भी गिरी है गाज (अमरउजाला)

दुनिया भर में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर जारी है। आम जन जीवन के साथ-साथ इसका असर खेल की प्रतियोगिताओं पर भी पड़ा है। ओलंपिक के आयोजन को लेकर भी बहस जारी है। तो वहीं दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन सिर्फ यही लीग इस वायरस से प्रभावित नहीं हुई है। कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज को भी रद्द करना पड़ा है और अभी यह साफ नहीं है कि कब तक हालात बेहतर होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर टीम का क्रिकेट कैलेंडर प्रभावित हुआ है। छह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज और दो टी-20 लीग अब तक रद्द की जा चुकी हैं। श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका सभी टीमों का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है और हर टीम के खिलाड़ी अपने घर में आराम कर रहे हैं। फिलहाल कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हो रहा। कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुई हैं ये क्रिकेट सीरीज-रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी-20 सीरीज, आईपीएल 2020 (15 अप्रैल तक स्थगित), भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, वन-डे सीरीज, श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, एकमात्र वन-डे और दूसरा टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, वन-डे सीरीज, पाकिस्तान सुपर लीग 2020 (सेमीफाइनल से कुछ घंटों पहले स्थगित), जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड (वन-डे और टी-20 सीरीज)

IPL को लेकर BCCI अधिकारी के कथित बयान पर भड़के सुनील गावस्कर (लाइव हिंदुस्तान)

आईपीएल को लेकर मीडिया, बीसीसीआई अधिकारी, पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर सभी अपनी बातें रख रहे थे, इस बीच एक बीसीसीआई अधिकारी के बयान पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भड़क गए हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि वो आईपीएल को मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह होते हुए नहीं देख सकते, जिसमें विदेशी खिलाड़ी भाग ना लें। कोरोनावायरस महामारी से दुनिया के तमाम देश जूझ रहे हैं, ऐसे में आईपीएल में विदेशी क्रिकेटरों का हिस्सा लेना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि कथित बीसीसीआई अधिकारी की यह टिप्पणी कि ‘बीसीसीआई सुनिश्चित करेगा कि आईपीएल की क्वॉलिटी ना गिरे और यह गरीबों वाला टूर्नामेंट ना लगे, हम इसे मुश्ताक अली टूर्नामेंट जैसा नहीं बनाना चाहते हैं।’ यदि यह बयान सही है तो यह काफी गलत बयान है। यह उस क्रिकेटर की बेइज्जती है जिनके नाम पर यह ट्रॉफी खेली जाती है, दूसरी बात यह है कि क्या यह गरीबों वाला टूर्नामेंट है? इस पर भी प्रकाश डाला जाए कि क्यों यह टूर्नामेंट गरीबों वाला है, सिर्फ इसलिए क्योंकि इसमें विदेशी खिलाड़ी नहीं खेलते, या इसलिए क्योंकि इसमें भारत के भी इंटरनेशनल क्रिकेटर हिस्सा नहीं लेते? यह शेड्यूलिंग की वजह से है और बीसीसीआई को इस पर ध्यान देना चाहिए।’

स्ट्राइक रेट के सवाल पर चेतेश्वर पुजारा ने कहा- अब सहवाग या वॉर्नर तो नहीं बन सकता (भास्कर)

बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना सही नहीं है। पुजारा ने स्पष्ट किया कि टीम प्रबंधन उनकी बल्लेबाजी शैली की अहमियत जानता है। इसलिए उन्हें हमेशा उनका समर्थन मिलता है। टी-20 के दौर में पुजारा स्ट्राइक रेट की परवाह किए बगैर क्रीज पर टिके रहने को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि मैं डेविड वॉर्नर या वीरेंद्र सहवाग नहीं बन सकता। लेकिन यदि कोई सामान्य बल्लेबाज क्रीज पर वक्त ले रहा है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’’ पुजारा ने आगे कहा, ‘‘लोग मुझसे बड़ी पारी की उम्मीद करते हैं। मैं हमेशा स्वयं के सामने शतक लगाने की चुनौती रखता हूं। मगर टेस्ट में 50 के करीब के औसत का अर्थ है कि आपने लगभग हर दूसरी पारी में 50 के आसपास रन बनाए। मैं हमेशा अपने लिए ऊंचे पैमाने तय करता हूं और मैं सीजन में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं। लेकिन मैं इसे बुरा भी नहीं कह सकता हूं।’’ इस बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में 5 अर्धशतक लगाए। इसमें एक न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में था। यह अलग बात है कि वह इस दौरान अपने 18 शतकों की संख्या में इजाफा नहीं कर सके। पिछले हफ्ते रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बंगाल के खिलाफ 237 गेंदों पर 66 रन बनाने पर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। जबकि उन्होंने बुखार के बावजूद अर्पित वसावदा के साथ साझेदारी कर सौराष्ट्र को पहली पारी में बढ़त दिलाई, जो टीम को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने के काम आई।