क्रिकेट राउंड अप – 20/11/2019 : डे-नाइट टेस्ट के लिए कोलकाता पहुंची भारतीय टीम, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शहादत हुसैन पर लगाया पांच साल का बैन

क्रिकेट राउंड अप – 20/11/2019 : डे-नाइट टेस्ट के लिए कोलकाता पहुंची भारतीय टीम, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शहादत हुसैन पर लगाया पांच साल का बैन

Mohammed Shami Virat Kohli India

पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए कोलकाता पहुंची टीम इंडिया (लाइव हिन्दुस्तान)
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया कोलकाता पहुंच चुकी है। कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे साथ में कोलकाता पहुंचे, जबकि बाकी टीम एकसाथ कोलकाता पहुंची। टीम इंडिया जब होटल में पहुंची, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसका एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में आर अश्विन अपने हाथ में सफेद रंग का तकिया लिए नजर आए।

मारपीट मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शहादत हुसैन पर पांच साल का बैन लगाया (नवभारत टाइम्स)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को मैच के दौरान टीम के साथी से मारपीट के कारण पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया, जिसमें दो साल की सजा निलंबित है। अंपायरों ने शहादत की शिकायत की थी, जिन्हें रविवार को राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के मैच के दौरान टीम के साथी को थप्पड़ और लात मारते देखा गया था। बोर्ड ने बताया कि राष्ट्रीय महासंघ ने दो साल के प्रतिबंध को निलंबित रखा है लेकिन ‘शारीरिक हमले’ का आरोप स्वीकार करने वाले शहादत पर तीन लाख टका (3540 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया है। बोर्ड के अधिकारी के अनुसार ढाका और खुलना के बीच मैच के दौरान गेंद को कैसे चमकाया जाए इस पर बहस के बाद 33 साल के शहादत ने युवा गेंदबाज अराफात सनी जूनियर पर हमला कर दिया था।

हरभजन सिंह ने कहा, गुलाबी गेंद से कलाई के स्पिनरों को समझना अधिक मुश्किल (आज तक)
सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि ईडन गार्डन्स में दूधिया रोशनी रोशनी में गुलाबी गेंद से अंगुली के स्पिनरों की तुलना में कलाई के स्पिनरों की गेंद को समझना अधिक मुश्किल होगा। भारत अपना पहला बहुप्रतीक्षित दिन-रात्रि टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में शनिवार से खेलेगा और इसे लेकर काफी उत्सुकता है कि गुलाबी गेंद कैसा बर्ताव करेगी। हरभजन ने कहा कि अगर आप देखोगे तो कलाई के स्पिनर फायदे की स्थिति में हैं क्योंकि गुलाबी गेंद में सीम को देखना (काले धागे के कारण) काफी मुश्किल होता है।

केकेआर के सीईओ ने युवराज से कहा, क्रिस लिन को रिलीज किया ताकि आपको खरीद सकें (दैनिक भास्कर)
कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर ने मंगलवार को पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह की उस टिप्पणी पर मजाकिया जवाब दिया जिसमें उन्होंने क्रिस लिन को रिटेन नहीं करने पर फ्रैंचाइजी की आलोचना की थी। मैसूर ने कहा कि केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को इसलिए रिलीज किया ताकि वह आईपीएल 2020 की नीलामी में युवराज सिंह के लिए बोली लगा सकें। मैसूर ने युवी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘युवराज, हमने क्रिस लिन को इसलिए रिलीज किया ताकि हम आपके लिए बोली लगा सकें? आप दोनों चैंपियन खिलाड़ियों के लिए बहुत सम्मान है।’