क्रिकेट राउंड-अपः 17/07/2019- 19 जुलाई को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी जाएगी भारतीय टीम, धोनी के भविष्य पर होगा फैसला

क्रिकेट राउंड-अपः 17/07/2019- 19 जुलाई को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी जाएगी भारतीय टीम, धोनी के भविष्य पर होगा फैसला

Virat Kohli Rohit Sharma

आईसीसी विश्व कप 2019 खत्म हो चुका है। अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज टीम इंडिया वहां खेलेगी, जिसके लिए टीम का चयन 19 जुलाई को होना है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए 19 जुलाई को होगा भारतीय टीम का सलेक्शन (हिन्दुस्तान)

भारतीय टीम के विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो जाने के बाद विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें चल रही हैं। हालांकि, धौनी और बीसीसीआई की तरफ से रिटायरमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा गया। लेकिन फैन्स को धोनी के भविष्य का जवाब 19 जुलाई को मिल जाएगा। दरअसल, 19 जुलाई को पांच सदस्यीय चयन समिति वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। भारत का एक महीने का विंडीज दौरा अगस्त-सिंतबर में होना है। भारतीय टीम तीन अगस्त से चार सितंबर तक वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी, जिसमें तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेले जाएंगे। टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाजी महेंद्र सिंह धोनी का भारतीय टीम में स्थान पिछले 12 महीनों में बहस का विषय रहा है और विश्व कप के दौरान यह बहस और तेज हो गई थी। यहां तक कि लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में धोनी की धीमी पारी के बाद उनकी मंशा पर ही सवाल उठा दिया था। कप्तान विराट कोहली ने हर बार इस बहस को यह कहते हुए शांत करने की कोशिश की थी कि ड्रेसिंग रूम का धोनी को पूरी तरह समर्थन है।

वर्ल्ड कप हारकर स्वदेश पहुंची न्यूजीलैंड टीम, नहीं हुआ स्वागत (अमर उजाला)

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के स्वदेश लौटने पर तुरंत होने वाला स्वागत समारोह टाल दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के अलग अलग समय पर गुटों में पहुंचने के कारण ऐसा किया गया है। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार विश्व कप जीतने के बेहद करीब पहुंची थी लेकिन 50 ओवर और फिर सुपर ओवर भी टाई रहने के बाद इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया। इंग्लैंड ने 22 चौके और दो छक्के लगाए जबकि न्यूजीलैंड ने 17 चौके जड़े। एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट के हवाले से स्टफ.को.एनजेड ने कहा, ‘हम खेल मंत्री ग्रांट रोबर्टसन के संपर्क में थे और खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने पर स्वागत समारोह को लेकर प्रधानमंत्री (जैसिंडा अर्डर्न) के उत्साह के बारे में भी हमें पता था।’

वनडे की कप्तानी हाथ से जाता देखकर विराट कोहली ने लिया ये बड़ा फैसला (दैनिक जागरण)

विश्व कप में विराट कोहली की कप्तानी भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया। विराट अपनी कप्तानी में भारत को विश्व कप दिलाने में नाकाम रहे। विश्व कप खत्म होने के बाद कई बातें सामने आईं जिसमें विराट व रोहित के बीच मनमुटाव की बात भी है साथ ही साथ ये भी बात सामने आ रही है कि बीसीसीआई अब वनडे की कप्तानी विराट की जगह रोहित को सौंपने पर विचार कर रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है। अब विराट कोहली को लेकर जो खबर सामने आ रही है वो ये कि वो वेस्टइंडीज दौरे पर जा सकते हैं। भारतीय टीम अगले महीने कैरेबियाई दौरे पर जा सकते हैं। ये दौरा एक महीने तक चलेगा जिसमें टीम इंडिया को वनडे, टी 20 व टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहले ये खबर सामने आ रही थी कि इस दौरे के लिए विराट कोहली व जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। मुंबई मिरर के मुताबकि अब विराट वेस्टइंडीज दौरे पर जा सकते हैं। अब सवाल ये है कि विराट ने ये फैसला अचानक क्यों लिया तो खबरों के मुताबिक इसके पीछे की वजह उनकी वनडे की कप्तानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट को टेस्ट और रोहित को वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है। यानी विराट इस दौरे पर खुद को कप्तान के तौर पर साबित करना चाहते हैं और इसकी वजह से उन्होंने आराम करने का फैसला त्याग दिया है।

क्‍या एमएस धोनी को लेना चाहिए संन्‍यास, माता-पिता का ये है सोचना (टाइम्स नाउ)

टीम इंडिया के सफलतम कप्‍तानों में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी के संन्‍यास की चर्चाएं जोरों पर हैं। विश्‍व कप 2019 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच धोनी के करियर का आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि, टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि एमएस धोनी ने अपने भविष्‍य के बारे में अब तक टीम को कुछ नहीं बताया है। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स आईं थी कि माही घर लौटने के बाद संन्‍यास की घोषणा करेंगे। फिर खबरें मिली कि चयनकर्ताओं के चेयरमैन एमएसके प्रसाद जल्‍द ही महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात करके उनके भविष्‍य के बारे में बातचीत करेंगे। बीसीसीआई के सूत्र से यह भी खबर मिली कि एमएस धोनी अब टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं बचे हैं। या तो उन्‍हें खुद संन्‍यास की घोषणा करना पड़ेगी या फिर उन्‍हें इसका ऐलान करने के लिए मजबूर किया जा सकता है। अब टीम इंडिया को वेस्‍टइंडीज दौरे पर जाना है, जिसकी शुरुआत 3 अगस्‍त से होगी। इस पर सस्‍पेंस बना हुआ है कि एमएस धोनी खेलना जारी रखेंगे या नहीं। फिलहाल, एमएस धोनी के संन्‍यास की खबर अब तक सामने नहीं आई है।

क्या बेन स्टोक्स को मिल जाएगी सर की उपाधि (एनडीटीवी)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन और जैरेमी हंट की मानें तो इंग्लैंड की विश्व कप जीत के हीरो हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को नाइटहुड (सर की उपाधि) से सम्मानित किया जा सकता है। इन दोनों ने ऐसी संभावना जताई हैं कि अगर यह दोनों मौजूदा प्रधानमंत्री थेरेसा मे के स्थान पर प्रधानमंत्री बनते हैं तो स्टोक्स के नाम के आगे सर जुड़ सकता है। इन दोनों क यह जवाब ‘द सन’ और ‘टॉक रेडियो’ द्वारा आयोजित कराई की बहस के दौरान रेपिड फायर राउंड में आया। जॉनसन ने कहा, “मैं ड्यूकडोम्स दूंगा, जो भी हो मैं सबसे ज्यादा के साथ जाऊंगा, र्गाटर किंग्स ऑफ आर्म्स, हां निश्चित जवाब है।” जब ये सवाल हंट से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “बिल्कुल।”