क्रिकेट राउंड-अप : 17/12/2019 – आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष पर बरकरार, पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी बासिल बुचर का निधन

क्रिकेट राउंड-अप : 17/12/2019 – आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष पर बरकरार, पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी बासिल बुचर का निधन

Virat Kohli India

पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी बासिल बुचर का 86 वर्ष में निधन
पूर्व गुयाना और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बासिल बुचर का फ्लोरिडा में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। बुचर वेस्टइंडीज के मध्य क्रम के मजबूत बल्लेबाज थे और पेशेवर क्रिकेट खेलने वाले पहले आदिवासी थे। इन्होंने 44 टेस्ट मैच खेले हैं। 2008 में बासिल बुचर को बर्बिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया जिसमें रोहन कन्हाई, रॉय फ्रेडरिक, एल्विन कालीचरन, जॉन ट्रिम और अन्य जैसे लोग शामिल है। बुचर 3 सितंबर, 1933 को बर्बिस के पोर्ट मोरन में जन्मे थे। बुचरने पेपरपॉट मैगजीन को बताया था कि उन्हें लगा कि जैसे वह एक क्रिकेटर पैदा हुए हैं।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष पर बरकरार, बाबर आजम पहली बार टॉप 10 में शामिल (दैनिक भास्कर)
भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। विराट कोहली (928) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे है। स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले दिन-रात्रि टेस्ट में 43 और 16 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 296 रन से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नुस लाबुशाने का रैंकिंग में ऊपर चढ़ना जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 143 और 50 रन की शानदार पारियां खेलने वाले लाबुशाने तीन स्थान के सुधार के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गये।

चेन्नई वनडे जीतने के बाद वेस्टइंडीज पर लगा जुर्माना (अमर उजाला)
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर भारत के खिलाफ पहले इंटरनेशनल वनडे मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच शुल्क का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने निर्धारित समय के दौरान चार ओवर कम करने के कारण कीरोन पोलार्ड की टीम पर यह जुर्माना लगाया। वेस्टइंडीज ने यह मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम की घोषणा (हिन्दुस्तान)
इन-फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन को भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी, इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस और नाथन लायन को जगह नहीं मिली है। हेड कोच जस्टिल लेंगर इस दौरे पर नहीं जाएंगे और असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड जिम्मेदारी लेंगे। सीरीज 14 जनवरी से मुंबई में खेली जानी है। टीम इस प्रकार है- एरन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन अगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबूशेन, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, 6 नए चेहरे हुए शामिल (दैनिक जागरण)
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका की इस टेस्ट टीम में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस सीरीज के दौरान इन 6 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। ब्यूरेन हेंड्रिक्स, डेन पैटरसन, ड्वेन प्रीटोरियस, पीटर मालन रूडी सेकंड और रॉसी वैन डार डुसेन के लिए इस सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री का मौका होगा। टीम इस प्रकार है- फैफ डुप्लेसी (कप्तान), टेम्बा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, पीटर मालन, एडेन मार्कराम, जुबैर हम्जा, एनरिज नॉर्टजे, डेन पैटरसन, एंडिले फेलुकवायो, वर्नेन फिलैंडर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रूडी सेकंड, रॉसी वैन डार डुसेन।