क्रिकेट राउंड-अप : 17/01/20 – धोनी को बीसीसीआई के प्‍लेयर्स के सालाना कांट्रेक्‍ट में स्‍थान नहीं

क्रिकेट राउंड-अप : 17/01/20 – धोनी को बीसीसीआई के प्‍लेयर्स के सालाना कांट्रेक्‍ट में स्‍थान नहीं

India Australia MS Dhoni Virat Kohli

पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बीसीसीआई के प्लेयर्स के सालाना कांट्रेक्ट में स्थान नहीं मिला। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान में एशिया कप होने की संभावना कम। वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैच में आयरलैंड ने पावरप्ले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

धोनी को बीसीसीआई के प्‍लेयर्स के सालाना कांट्रेक्‍ट में स्‍थान नहीं..(एनडीटीवी)

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्र‍िकेटरों के सालाना कांट्रेक्‍ट का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर, 2019 से सितंबर, 2020 तक के लिए घोषित किए गए कांट्रेक्‍ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा तथा जसप्रीत बुमराह को ग्रेड ए+ में रखा गया है। साथ ही रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव तथा ऋषभ पंत को ग्रेड ए में रखा गया है। अहम बात यह है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को किसी ग्रेड में स्‍थान नहीं मिला है। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी अब बीसीसीआई की प्लानिंग का हिस्‍सा नहीं हैं और बीसीसीआई अब उनसे आगे देखते हुए नए विकेटकीपर पर दांव लगाने का मूड बना चुका है। गौरतलब है कि धोनी ने पिछले साल हुए वर्ल्‍डकप के बाद से ही एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। बीसीसीआई के वार्षिक अनुबंध में हिस्‍सा नहीं मिलने के बाद उनके भविष्‍य को लेकर अटकलों का जोर पकड़ सकता है। हालांकि धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम की अगुवाई करेंगे। भारतीय टीम के ‘कैप्टन कूल’ कहे जाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले साल तक कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड ‘ए’ में शामिल थे।

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आजटीम इंडिया करो या मरो की स्थिति में पहुंची (हिंदुस्तान लाइव)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में मिली अप्रत्याशित 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम के लिए चुनौतियां बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने वानखेड़े में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया था उसने एक तरह से मेजबान टीम की कई कमियों को उजागर किया था और अब विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में चुनौतीपूर्ण वापसी की कोशिश में होगी। पहले मैच के बाद कोहली ने भी माना था कि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत मजबूत है और इसके खिलाफ वापसी करना कठिन चुनौती होगा। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारतीय टीम इस चुनौती को कैसे पार करती है यह देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। कोहली का कहना कि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत है इस बात को पूरा क्रिकेट जगत वानखेड़े स्टेडियम में देख चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने न तो भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने दिया और इससे भी बुरा उसे एक भी विकेट नहीं लेने दिया। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों के रहते डेविड वार्नर और एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी आसानी से रन बनाती रही और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाती रही।

पाकिस्तान में एशिया कप होने की संभावना कमबीसीसीआई ने सरकार पर छोड़ा फैसला (एबीपी न्यूज)

आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने की पाकिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। इंडिया के पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने से इंकार के बाद पीसीबी ने अपने देश में एशिया कप होस्ट करने से पीछे हट सकती है। टीम इंडिया ने स्पष्ट कर दिया था कि वह किसी भी हालात में एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब इस साल होने वाला एशिया कप बांग्लादेश, दुबई या फिर श्रीलंका में खेला जा सकता है। एशिया कप के वेन्यू को लेकर स्थिति अगले माह साफ होगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ”पाकिस्तान ने खेलने का निर्णय पूरी तरह से सरकार पर निर्भर है। सरकार जो भी फैसला लेगी बोर्ड उसका साथ देगा। जिस प्रकार से पिछले बार हमने दुबई में यह टूर्नामेंट होस्ट किया था, पाकिस्तान को भी किसी ऐसे वेन्यू पर एशिया कप होस्ट करना चाहिए।” एशिया कप इस साल सितंबर में होना है। 2020 में होने वाले एशिया कप को होस्ट करने का अधिकार पाकिस्तान के पास है। इस वर्ष होने वाला एशिया कप ट्वेंटी-ट्वेंटी फॉर्मेट में खेला जाना है। बता दें कि 1988 में पहली बार एशिया कप खेला गया था और पाक की जमीन पर यह टूर्नामेंट एक बार ही खेला गया है।

आयरलैंड ने पावरप्ले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्डवेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैच में आई रनों की सुनामी (जागरण)

मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब हासिल कर चुकी है। लेकिन इसी टीम के खिलाफ आयरलैंड जैसी कमजोर टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया इतिहास लिख दिया है। आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को ना केवल टी20 मैच हराया, बल्कि पावरप्ले में इतने रन जड़ डाले कि ये T20I क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। आयरलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 93 रन बना दिए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में कभी भी इतने रन नहीं बने। हालांकि, इससे पहले 91 रन पावरप्ले में टी20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड के ही खिलाफ नीदरलैंड की टीम ने बनाए थे। ये मुकाबला साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप का था। वहीं, साल 2016 के वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 89 रन बनाए थे।

रिकॉर्ड पांचवें विश्व कप पर भारतीय अंडर-19 टीम की निगाहआज से शुरू होगा महामुकाबला (अमरउजाला)

प्रियम गर्ग की अगुवाई वाली भारतीय टीम शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्डकप में अपना खिताब कायम रखने के इरादे से उतरेगी। चार बार की चैंपियन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार को श्रीलंका के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला किंबरले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से होगा। भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उसने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मेजबान टीम को द्विपक्षीय सीरीज में 2-1 से पटखनी देने के बाद चार देशों के टूर्नामेंट भी जीता। भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, प्रियम, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। तो गेंदबाज सुशांत सिंह, कार्तिक त्यागी और अर्थव अंकोलेकर भी पूरे रंग में हैं।