क्रिकेट राउंड-अपः 16/07/2019- आईसीसी के विश्वकप एकादश में विराट और धोनी को नहीं मिली जगह

क्रिकेट राउंड-अपः 16/07/2019- आईसीसी के विश्वकप एकादश में विराट और धोनी को नहीं मिली जगह

MS Dhoni Virat Kohli India ODI

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा ओर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी विश्व कप एकादश में शामिल किया गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है।

आईसीसी ने जारी की विश्व कप एकादश, विराट और धोनी को नहीं मिली टीम में जगह (अमर उजाला)

टीम की कमान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को सौंपी गई है। इंग्लैंड का इस टीम में दबदबा है। विलियम्सन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था। लॉर्ड्स में फाइनल खेलने वाले छह खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। विश्व चैंपियन इंग्लैंड के चार और न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी एकादश में शामिल हैं। इस टीम का चयन एक पैनल ने किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं। रोहित ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 648 रन बनाए, जबकि बुमराह ने 18 विकेट झटके। इंग्लैंड के जेसन रॉय और रोहित को ओपनर जोड़ी चुना है। विलियम्सन नंबर तीन पर। उनके बाद इंग्लैंड के जो रूट का रखा गया है। टीम में रोहित शर्मा, जेसन रॉय, केन विलियम्सन (कप्तान), जो रूट, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, जोफरा आर्चर, लॉकी फर्ग्यूसन और जसप्रीत बुमराह हैं। 12वें खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा-विलियमसन को आउट कर आधा काम कर दिया था (आजतक)

वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट खुद को इस वर्ल्ड विजेता टीम के लिए भाग्यशाली मान रहे हैं। इंग्लैंड ने रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। प्लंकेट ने फाइनल में कीवी कप्तान केन विलियमसन का विकेट हासिल किया था। इसके बाद टीम मैच पर अपना शिकंजा कसती चली गई. तेज गेंदबाज ने कहा, ‘केन एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनका विकेट लेना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं इस विकेट से संतुष्ट था, लेकिन मुझे पता था कि मेरा काम अभी आधा हुआ है।’

पूर्व अंपायरों ने कहा, ओवरथ्रो पर छह रन देकर गलती की, आईसीसी ने टिप्पणी नहीं की (नवभारत टाइम्स)

पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर साइमन टफेल और के हरिहरन ने सोमवार को कहा कि विश्व कप फाइनल के अंपायरों ने इंग्लैंड को ‘ओवरथ्रो’ के लिये पांच के बजाय छह रन देकर गलत फैसला किया लेकिन इस पर आईसीसी ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। भाग्य इंग्लैंड के साथ था जिसे आखिरी ओवर में ओवरथ्रो से छह रन मिले। मार्टिन गुप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर सीमा रेखा पार चला गया था। इंग्लैंड ने मैच टाई कराया और फिर सुपर ओवर भी टाई छूटा जिसके बाद ‘बाउंड्री’ गिनती की गयी और इंग्लैंड चैंपियन बन गया। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और दक्षिण अफ्रीका के मारियास इरासमुस मैदानी अंपायर थे। आईसीसी के पांच बार के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुने गये टफेल ने कहा, ‘‘यह साफ गलती थी। यह बहुत खराब फैसला था। उन्हें (इंग्लैंड) पांच रन दिये जाने चाहिए थे छह रन नहीं।’

बीसीसीआई रोहित को वनडे की कप्तानी देने पर कर सकती है चर्चा, कोहली बने रहेंगे टेस्ट कप्तान (पत्रिका डॉट कॉम)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारतीय क्रिकेट टीम के हार जाने के बाद से इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्रिकेट के शॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा पर बहुत हद तक निर्भर है। विश्व कप में भारतीय टीम का स्कोर बोर्ड भी इस बात की पुष्टि करते हैं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) इन दोनों दिग्गजों के बीच कप्तानी के बंटवारे पर भी चर्चा कर सकता है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम चयन से पहले बोर्ड इस बात पर चर्चा कर सकता है कि क्या रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी जाए और विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए रखा जाए। वनडे की कप्तानी सौंपने के लिए रोहित शर्मा सही विकल्प होंगे। रोहित को 50 ओवर के प्रारूप में कप्तानी की बागडोर संभालने का यह सही समय होगा।

विंडीज दौरे के लिए नए चेहरों को मिल सकता है मौका, धोनी को दिया जाएगा आराम (वाह क्रिकेट)

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति तीन अगस्त से शुरू होने जा रही आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए कुछ नए चेहरों को भारतीय क्रिकेट टीम में मौका दे सकती है। विंडीज दौरे के लिए टीम का चयन 19 जुलाई को होगा। आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार कर बाहर होने के बाद भारतीय टीम अब अमेरिका और वेस्टइंडीज में तीन से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम एंटिगुआ और जमैका में दो टेस्ट मैच भी खेलेगी। इस दौरे से कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा महेंद्र सिह धोनी को भी आराम दिए जाने की उम्मीद है। धोनी को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि वह अब संन्यास ले सकते हैं, लेकिन कोहली और बीसीसीआई ने अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।