क्रिकेट राउंड अप- 16/10/2019: फिर मैदान में एक साथ दिखेंगे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग

क्रिकेट राउंड अप- 16/10/2019: फिर मैदान में एक साथ दिखेंगे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत पांच देशों के पूर्व क्रिकेटर्स के शामिल होने की जानकारी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 2 से 16 फरवरी के बीच किया जाना है। जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके 110 खिलाड़ी शामिल होंगे।

सचिन और सहवाग क्रिकेट के मैदान पर करेंगे वापसी, जानिए कब खेला जाएगा टूर्नामेंट (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर से साथ नजर आएंगे। सचिन, सहवाग, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान और जॉन्टी रोड्स जैसे धुरंधर खिलाड़ियों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में नजर आ सकते हैं। भारत में होने वाले इस खास टूर्नामेंट में यह सभी खास संदेश देने के लिए एक साथ जुटेंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट क्रिकेट खेलने वाले पांच देशों के बीच सालाना खेला जाने वाला टूर्नामेंट होगा। इसका आयोजन भारत में होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और भारत की टीमों के बीच खेले जाने की खबर है।

डबल सेंचुरी के साथ नंबर-1 की कुर्सी के बेहद करीब पहुंचे विराट (लाइव हिंदुस्तान)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला गया। कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में नॉटआउट 254 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। विराट को इस पारी का फायदा टेस्ट रैंकिंग में भी मिला है। इस पारी के बाद विराट को 37 रेटिंग प्वॉइंट्स का फायदा मिला है, इसके चलते उनके और नंबर-1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बीच अब महज एक रेटिंग प्वॉइंट का अंतर रह गया है। एशेज सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद स्मिथ ने विराट को टेस्ट रैंकिंग में पछाड़ दिया था।

आईसीसी ने जिम्बाब्वे और नेपाल से बैन हटाया, महिला टूर्नामेंट की प्राइज मनी बढ़ाई (न्यूज 18 हिंदी)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को बोर्ड की बैठक के बाद जिम्बाब्वे और नेपाल को अपने सदस्य के रूप में फिर से शामिल करने का फैसला किया. जिम्बाब्वे और नेपाल को इस साल जुलाई में बोर्ड के कामकाज में सरकारी हस्तक्षेप के चलते निलंबित कर दिया गया था. आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा, ‘मैं जिम्बाब्वे क्रिकेट को बहाल करने की वचनबद्धता के लिए जिम्बाब्वे के खेल मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. जिम्बाब्वे क्रिकेट के सहयोग के लिये काम करने की उनकी इच्छा स्पष्ट है और उन्होंने आईसीसी बोर्ड की शर्तों का बिना शर्त पालन किया है.’

बर्खास्तगी के तीन साल बाद फिर वेस्ट इंडीज के कोच बने सिमंस (नवभारत टाइम्स)

विवादित हालात में पद से हटाए जाने के तीन साल बाद फिल सिमंस को एक बार फिर वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि सिमंस अगले चार साल के लिए टीम के कोच होंगे। सिमंस के मार्गदर्शन में वेस्ट इंडीज ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप जीता था। सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा, ‘फिल सिमंस की वापसी अतीत के गलत फैसले को सही करना ही नहीं था बल्कि मुझे यकीन है कि हमने सही समय पर इस पद के लिए सही व्यक्ति को चुना है।’

इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह अब फ़िल्मों में करने जा रहे हैं डेब्यू (बीबीसी न्यूज)

103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय मुक़ाबलों में 269 विकेट तो 28 टी-20 में 25 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह फ़िल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. हरभजन सिंह ही नहीं बल्कि अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से प्रतिद्वंदी टीम के बल्लेबाज़ों को चकमा देने वाले इरफ़ान पठान भी इसी राह पर चल पड़े हैं. लेकिन भारतीय टीम के ये दोनों खिलाड़ी बॉलीवुड से नहीं बल्कि कौलीवुड यानी कि तमिल फ़िल्मों से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इरफ़ान पठान फ़िल्म ‘विक्रम 58’ में अहम भूमिका में नज़र आएंगे तो स्पिनर हरभजन सिंह फ़िल्म ‘डिक्किलूना’ से डेब्यू करेंगे.