क्रिकेट राउंडअप: 15/02/20–Ind vs NZ XI: 8 भारतीय बल्लेबाज हुए फेल, प्रैक्टिस मैच में खुली टीम इंडिया की पोल

क्रिकेट राउंडअप: 15/02/20–Ind vs NZ XI: 8 भारतीय बल्लेबाज हुए फेल, प्रैक्टिस मैच में खुली टीम इंडिया की पोल

IPL 2019 12 Mumbai Indians MI champions

न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया की पोल खुली। अब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान दौरे से इनकार कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (आरसीबी) की टीम नए लोगो और नई जर्सी के साथ नए रंग में भी नजर आएगी। वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने संन्यास के बारे में उन्हें खुद फैसला करना है। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

Ind vs NZ XI: 8 भारतीय बल्लेबाज हुए फेल, प्रैक्टिस मैच में खुली टीम इंडिया की पोल (जागरण)

भारतीय टीम न्यूजीलैंड टीम के विरुद्ध शुक्रवार से तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में खेलने उतरी। इस मैच में विदेशी जमीन पर भारतीय बल्लेबाजी की पोल एक बार फिर से खुल गई। टीम के केवल दो बल्लेबाज हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा ने रन बनाए बाकी 9 खिलाड़ियों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। पहली पारी में विहारी के शतक के दम पर भारत ने 263 रन बनाए। शुक्रवार को न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ आरंभ हुए प्रैक्टिस मैच को भारतीय बल्लेबाजों को लिए अहम माना जा रहा था। इस तीन दिवसीय मैच में सभी बल्लेबाजों के जमकर रन बनाने और मैदान पर समय बिताने की उम्मीद थी। मगर हुआ इसके उल्टा टीम इंडिया पूरे एक दिन भी नहीं खेल पाई और 78.5 ओवर में 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।भारतीय टीम की बल्लेबाजी बहुत ही औसत रही और टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। जबकि इनमें से 4 बल्लेबाज को अपना खाता भी नहीं खोल पाए। प्रैक्टिस मैच में उमेश यादव को छोड़कर टीम इंडिया ने सभी महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को उतारा था। ओपनर पृथ्वी शॉ शून्य पर आउट होकर लौटे तो मयंक अग्रवाल केवल एक रन ही बना पाए।शुभमन गिल भी बगैर खाता खोले वापस लौटे तो अजिंक्य रहाणे महज 18 रन ही बना पाए। लंबे वक्त बाद बल्लेबाज करने उतरे विकेटकीपर ऋषभ पंत महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं एक और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा खाता भी नहीं खोल पाए। स्पिनर आर अश्विन जो बतौर ऑलराउंडर अब टीम इंडिया में खेलते हैं वह भी शून्य पर आउट होकर वापस लौटे। उमेश यादव 9 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सिर्फ 8 रन ही बना पाए।

पाकिस्तान क्रिकेट को एक और झटका, अब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने किया दौरे से इनकार (अमरउजाला)

अपनी जमीन पर अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए  लगातार कोशिश कर रहे पाकिस्तान को फिर एक बार फिर झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम टी-20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान जाने वाली थी।इस दौरे के रद्द होने की वजह दक्षिण अफ्रीकी टीम के व्यस्त शेड्यूल को बताया जा रहा है। ईएसपीएन के मुताबिक यह दौर बाद में आयोजित किया जाएगा और  इस सीरीज का वक़्त और तारीख दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड तय करेंगे।दक्षिण अफ्रीका की टीम में मार्च में भारत का दौरा करने वाली है। यहां उसे टीम इंडिया के विरुद्ध तीन मैच की वन-डे सीरीज खेलनी है। भारत दौरे के ठीक के बाद ही प्रोटियाज को पाकिस्तान तीन मैच की टी-20 सीरीज खेलने के लिए जाना था। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह तीन टी-20 मैच की सीरीज की मेजबानी करेगी। 

IPL 2020 के लिए आरसीबी का बदला रूप, कैप्टन विराट ने कहा- ‘LOGO का काम है कहना’ (लाइव हिंदुस्तान)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (आरसीबी) की टीम नए लोगो और नई जर्सी के साथ नए रंग में दिखाई देगी। 14 फरवरी को आरसीबी ने अपने नए लोगो को फैन्स के साथ साझा किया। दो दिन पहले आरसीबी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो और पोस्ट डिलीट कर दी गई थी। टीम के नए लोगो पर फैन्स ने ट्रोल भी किया है, हालांकि टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को लोगो काफी पसंद आया है। विराट ने अपने ट्वीट के जरिए ट्रोलर्स को उत्तर भी दिया है।विराट ने आरसीबी के नए लोगो को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा, ‘LOGO का काम है कहना’, आरसीबी का नया लोगो देखकर मैं रोमांचित हूं। इसमें बोल्ड प्राइड और चैलेंजर्स स्पिरिट दोनों है, जिसके साथ हमारे खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। आईपीएल 2020 का बेसब्री से इंतजार।’
नए लोगो के लिए फैन्स की प्रतिक्रिया हालांकि कुछ विशेष नहीं हैं। ऐसा माना जा रहा था कि नए सीजन में आरसीबी टीम अपना नाम भी बदलेगी, मगर ऐसा हुआ नहीं। टीम ने केवल अपना लोगो बदला है, हालांकि आरसीबी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि अभी कुछ और ऐलान होनी बाकी है। कुछ फैन्स ने ऐसे भी टिप्पणी की है कि तीन दिन से सस्पेंस बनाकर बस यह बदलाव किया है। आरसीबी की टीम 2008 से लेकर 2019 तक सारे सीजन में आईपीएल का हिस्सा रह चुकी है, मगर टीम अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना लोगो और नाम बदला था। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम दिल्ली कैपिटल्स कर लिया था।

न्यूजीलैंड दौरा / कोच शास्त्री ने कहा- वनडे में क्लीन स्वीप की चिंता नहीं, हमारा लक्ष्य नंबर-1 टेस्ट टीम की तरह खेलना (भास्कर)

न्यूजीलैंड ने भले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप किया हो। मगर टीम इंडिया इसे लेकर फिक्रमंद नहीं है। उसका पूरा ध्यान आगामी टेस्ट सीरीज पर है। कोच रवि शास्त्री ने कहा कि फिलहाल वनडे क्रिकेट का हमारे लिए कोई अर्थ नहीं है। इस समय हमारा पूरा ध्यान टी-20 और टेस्ट पर है। हमने अभी न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 5-0 से हराया। अब ध्यान दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर है। शास्त्री ने आगे कहा, ‘‘हमें लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए 100 अंकों की आवश्यकता है। हमें एक साल के भीतर 6 टेस्ट विदेशों में खेलने हैं। इसमें दो न्यूजीलैंड और 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं। यदि हम दो मैच भी जीत लेते हैं तो हम अच्छी स्थिति में रहेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हम नंबर-1 टीम की तरह यहां खेलें, क्योंकि हमारी टीम किसी और चीज से ज्यादा इसमें यकीन करती है। फिलहाल टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उसने अब तक खेले सभी सात टेस्ट जीते हैं।’’
शॉ और शुभमन के ओपनिंग करने से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह सभी एक ही स्कूल के छात्र है, जो नई गेंद खेलना का सामना करना पसंद करते हैं, वे चुनौतियों का आनन्द उठाते हैं। दुर्भाग्य से रोहित चोटिल हैं, कारण मयंक अग्रवाल के दूसरे जोड़ीदार के रूप में शुभमन और पृथ्वी में किसी एक को अवसर मिल सकता है। टीम में ऐसी प्रतिस्पर्धा आवश्यक है और इसी आधार 15 खिलाड़ियों की टीम तैयार होती है, जो हमेशा मजबूत दिखती है।

अपने संन्यास का समय महेंद्र सिंह धोनी को खुद तय करना है : शुक्ला (एनबीटी) वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक राजीव शुक्ला ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। मगर अपने संन्यास के बारे में उन्हें स्वयं फैसला करना है। शुक्ला ने आगे कहा, ‘धोनी एक महान खिलाड़ी हैं और उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। मगर अपने संन्यास का समय उन्हें खुद ही तय करना है।’ प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व चेयरमैन ने कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी के बारे में बीसीसीआई की तय नीति है कि यह निर्णय उसे ही करना है कि वह क्रिकेट से कब संन्यास लेगा।’ गौरतलब है कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं। मगर सीमित ओवरों के प्रारूप में इस 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है। दो बार विश्व खिताब जीतने वाली भारत की टीम के कप्तान रहे धोनी इंग्लैंड में 2019 विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद से ब्रेक पर हैं। धोनी के मार्च के आखिर में शुरू होने वाले आईपीएल में वापसी करने की उम्मीद है जहां वह चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कथित सट्टेबाज संजीव चावला को गुरुवार को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित कर भारत लाए जाने के बारे में पूछे जाने पर शुक्ला ने संतुलित प्रतिक्रिया में कहा, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है। कानून अपना काम करेगा।’ उन्होंने एक प्रश्न पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों का कैंलेंडर इस तरह तैयार किया जाना चाहिये जिससे दो स्पर्धाओं के बीच खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिल सके।