क्रिकेट राउंड-अपः 14/10/2019- बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं सौरव गांगुली, दक्षिण अफ्रीका को हरा भारत ने रचा इतिहास

क्रिकेट राउंड-अपः 14/10/2019- बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं सौरव गांगुली, दक्षिण अफ्रीका को हरा भारत ने रचा इतिहास

Sourav Ganguly India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जल्द ही सौरव गांगुली के रूप में नया अध्यक्ष मिल सकता है। सौरव गांगुली आज अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वो निर्विरोध इस पद पर काबिज हो जाएंगे।

गांगुली निर्विरोध चुने जा सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष (हिन्दुस्तान)

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के नए सचिव और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष नियुक्त हो सकते हैं। इन पदों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है। लेकिन इस बात की संभावना काफी कम दिख रही है कि चुनाव कराने की जरूरत भी पड़ेगी, क्योंकि गांगुली, शाह और धूमल के लगभग निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। गौरतलब है कि 47 वर्षीय सौरव गांगुली हाल ही में लगातार दूसरी बार ​निर्विरोध बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे। अगर सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बनते हैं तो उनका कार्यकाल सिर्फ 10 महीने के करीब का होगा। क्योंकि बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक उन्हें अगले साल सितंबर में 3 साल के कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना होगा। इसके तहत गांगुली अगने तीन वर्षों तक बीसीसीआई के किसी भी पद पर नियुक्त नहीं हो सकेंगे।

पुणे टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास (लाइव हिन्दुस्तान)

भारत ने पुणे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से मात दी। पुणे टेस्ट को जीतते ही विराट कोहली की टीम इंडिया ने एक नया इतिहास रच दिया है। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे आजतक टेस्ट क्रिकेट में कोई टीम हासिल नहीं कर पाई है। दरअसल, भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का स्पेशल वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने मेहमान टीम की पहली पारी 275 रनों पर समेटकर उसे फॉलोऑन के लिए बाध्य किया। चौथे दिन रविवार को मेहमान टीम फॉलोऑन के लिए उतरी और 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और साथ ही फ्रीडम ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया है। उसने 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 1-2 की हार के साथ यह ट्रॉफी गंवा दी थी।

भारत को स्वदेश में हराना बेहद मुश्किलः डु प्लेसी (अमर उजाला)

भारत के हाथों दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में कारारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने दूसरे यानी पुणे टेस्ट में प्रोटियाज को एक पारही और 137 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। करारी हार के बाद मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम इंडिया को सीरीज जीत का हकदार बताया। बता दें कि पहला टेस्ट भारत ने 203 रन से जीता था। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्वीकार किया कि भारत सीरीज जीतने का हकदार था। उन्होंने कहा, ‘भारत को स्वदेश में हराना बेहद मुश्किल है और रिकॉर्ड इसका गवाह है। हम जानते हैं कि उप महाद्वीप में आपकी पहली पारी महत्वपूर्ण होती है। अच्छे स्कोर से आपकी संभावना बन जाती है।’ डु प्लेसिस ने कहा, ‘जिस तरह से भारत ने बल्लेबाजी की, विशेषकर विराट का दोहरा शतक, इसके लिए काफी मानसिक मजबूती चाहिए। दो दिन तक मैदान पर फील्डिंग करने से आप थक सकते हो। खास तौर पर दूसरे दिन शाम को बल्लेबाज मानसिक रूप से कमजोर थे।’

सरफराज की कप्तानी पर लटकी तलवार, हटाना चाहते हैं पीसीबी चेयरमैन (आजतक)

श्रीलंका के साथ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बीच अगले सप्ताह बैठक होनी है। क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके की रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय से हाशिए पर चल रहे सरफराज से इस बैठक में टेस्ट कप्तानी छोड़ने को कहा जा सकता है। रिपोर्ट की माने तो सरफराज को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज तक के लिए कप्तान बनाए रखा जा सकता है, लेकिन टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर अगले सप्ताह होने वाली बैठक में उनसे सवाल किए जाएंगे। इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों, जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शाहिद आफरीदी ने भी सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने की बात कही थी।

पुणे टेस्ट जीतकर वॉ-पॉन्टिंग के खास क्लब में शामिल हुए विराट (नवभारत टाइम्स)

भारतीय टीम ने रविवार को पुणे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रन से करारी शिकस्त देकर 3 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इस टेस्ट जीत के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के दो नामचीन कप्तानों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। बतौर कप्तान विराट कोहली का यह 50वां टेस्ट मैच था और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 30वीं टेस्ट जीत अपने नाम की है। 50 टेस्ट में कप्तानी कर 30 या इससे ज्यादा जीत दर्ज करने कप्तानों की बात करें तो विराट दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान हैं। इस क्लब में उनसे आगे दो कप्तानों के नाम हैं। ये दोनों कप्तान ऑस्ट्रेलियाई हैं, जिनमें स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग का नाम शुमार है। 50 टेस्ट में कप्तानी कर सबसे ज्यादा जीत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के नाम हैं। बतौर कप्तान स्टीव वॉ ने अपने पहले 50 टेस्ट में सर्वाधिक 37 जीत अपने नाम की थीं। उनके बाद कंगारू टीम की कमान संभालने वाले रिकी पॉन्टिंग भी उनसे सिर्फ 2 कदम ही पीछे रहे और उन्होंने 35 जीत अपने नाम दर्ज कीं। इसके बाद 30 जीत दर्ज करने वाले विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर हैं। 50 टेस्ट मैच की कप्तानी कर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में इन तीन कप्तानों के बाद चौथे स्थान पर वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स का नाम आता है। उन्होंने 27 जीत अपने नाम की थीं लेकिन वह 30+ जीत के क्लब में शामिल नहीं हैं।