क्रिकेट राउंड-अपः 14/12/2019 – वन-डे सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के ​साथ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित

क्रिकेट राउंड-अपः 14/12/2019 – वन-डे सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के ​साथ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित

Bhuvneshwar Kumar India Australia

INDvWI: मैच से ठीक पहले भारत को लगा बड़ा झटका, वन-डे सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी (अमर उजाला)
वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की वन-डे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से वन-डे सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके ठीक दो दिन पहले टीम इंडिया के लिए यह एक तगड़ा झटका है। पहले ही चोट से परेशान रहे भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी। भुवनेश्वर कुमार टी-20 सीरीज में खेले थे और इस दौरान उनकी ग्रोइन इंजरी एक बार फिर उभर गई है, जिसके चलते वह वन-डे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के ​साथ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित (हिन्दुस्तान)
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका में फरवरी में होने वाली एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिए शुक्रवार को टीम घोषित की। उसने विश्व कप विजेता टीम के अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया है। जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और मार्क वुड को विश्राम दिया गया है। इंग्लैंड 14 जुलाई को विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद पहली बार वनडे खेलेगा। टेस्ट कप्तान जो रूट को वनडे टीम में लिया गया है जिसकी अगुवाई इयोन मोर्गन करेंगे। इंग्लैंड चार से नौ फरवरी के बीच तीन वनडे खेलेगा जिसके लिए रूट को टीम में लिया गया है। वह हालांकि टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। तीन टी20 मैचों की श्रृंखला 12 से 16 फरवरी के बीच होगी।

आईपीएल : 19 दिसंबर को 12 देशों के 332 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, इनमें सबसे ज्यादा 186 भारतीय (दैनिक भास्कार)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2020 आईपीएल के लिए होने वाले नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी। 19 दिसंबर को कोलकाता में दोपहर 3:30 बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। आईपीएल में पहली बार नीलामी सुबह की जगह दोपहर को होगी। ऐसा टीवी के प्राइम टाइम स्लॉट को ध्यान में रखते हुए किया गया है। नीलामी के लिए रजिस्टर्ड 997 में से 332 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। इस लिस्ट में भारत के 186 खिलाड़ी हैं। 143 विदेशी और 3 आईसीसी के एसोसिएट सदस्य के खिलाड़ी हैं। पहली बार अमेरिका और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे। अमेरिका के अली खान और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसी पर फ्रैंचाइजी बोली लगा सकते हैं।

ड्वेन ब्रावो ने संन्यास तोड़ा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार (आज तक)
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से वापसी की घोषणा की है। ब्रावो ने कहा है कि अब वह टी-20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं। ब्रावो ने 2018 में संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन वह सितंबर 2016 के बाद वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेले थे। 36 साल के ब्रावो ने एक बयान में कहा, ‘आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की घोषणा करता हूं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि मैंने प्रशासनिक सुधारों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का फैसला किया है। मैं चयनकर्ताओं को बता देना चाहता हूं कि मैं टी-20 क्रिकेट में चयन के लिए उपलब्ध हूं।’ ब्रावो ने बीते महीने संकेत दिए थे कि वह फिर से अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं। ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अफगान टीम पर वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को मिली 3-0 से जीत के लिए बधाई देते हुए यह बात कही थी।

पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर का दक्षिण अफ्रीका का अंतरिम कोच बनना तय (दैनिक जागरण)
पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर का मैदान के अंदर और बाहर कड़े दौर से गुजर रही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनना तय है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ”कार्यवाहक क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ शनिवार को बाउचर को दक्षिण अफ्रीका का अंतरिम कोच नियुक्त करने की घोषणा करेंगे। वर्तमान अंतरिम टीम निदेशक इनोक नकवे के भी पद पर बने रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज आलराउंडर जाक कैलिस को भविष्य में बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है।