क्रिकेट राउंडअप: 13/02/20 – आईसीसी वनडे रैंकिंग में टेलर और डिकॉक को मिला फायदा, विराट कोहली टॉप पर बरकरार

क्रिकेट राउंडअप: 13/02/20 – आईसीसी वनडे रैंकिंग में टेलर और डिकॉक को मिला फायदा, विराट कोहली टॉप पर बरकरार

Nicholas Pooran Virat Kohli India West Indies

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड vs भारत और दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे इंटरनेशनल सीरीज के बाद ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की टीम आगामी पाकिस्तान दौरे पर 3 टी-20 मैच और एक 50 ओवरों का मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब गेंदबाजी का नुकसान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उठाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय टीम को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में बुधवार को 11 रन से मात दे दी। अंडर-19 विश्व कप की उपविजेता भारतीय टीम से दिग्गज खिलाड़ी एवं पूर्व कप्तान कपिल देव और मोहम्मद अहरुद्द्दीन दोनों ही बहुत नाराज हैं। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

ICC ODI Ranking: बल्लेबाजों की रैंकिंग में टेलर और डिकॉक को मिला फायदा, विराट कोहली बने हुए हैं नंबर-1 (लाइव हिंदुस्तान)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड vs भारत और दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे इंटरनेशनल सीरीज के बाद ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी वनडे इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा क्रम से नंबर-1 और नंबर-2 बल्लेबाज बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक को रैंकिंग में लाभ मिला है। टेलर ने भारत के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी, जबकि डिकॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। रॉस टेलर पांचवें से चौथे पायदान पर आ गए हैं, वहीं क्विंटन डिकॉक को दो पायदान का फायदा मिला है और वो 9वें से सातवें नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम रैंकिंग में नंबर तीन बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस सीरीज में नहीं खेले कप्तान फैफ डु प्लेसी पांचवें नंबर पर फिसल गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर छठे नंबर पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सीरीज में सिर्फ एक मैच खेल सके और वो रैंकिंग में एक पायदान फिसलकर 8वें पायदान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट भी रैंकिंग में एक पायदान के घाटे के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरन फिंच नंबर-10 पर बने हुए हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को भी रैंकिंग में फायदा मिला है और वो 36वें क्रम पर पहुंच गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं वो 25वें पायदान पर फिसल गए हैं। इस सीरीज में नहीं खेले शिखर धवन को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है वो 19वें पायदान पर चले गए हैं।

पाकिस्तान में तीन T-20, एक 50 ओवरों का मैच खेलेगा MCC (आजतक)

क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की टीम आगामी पाकिस्तान दौरे पर 3 टी-20 मैच और एक 50 ओवरों का मैच खेलेगी। ये सारे मैच लाहौर में खेले जाएंगे। एमसीसी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी। गद्दाफी स्टेडियम पर होने वाले पहले मैच में उसका सामना लाहौर कलंदर्स से होगा। इस टीम में शाहीन आफरीदी और फखर जमां जैसे पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। पाकिस्तान शाहींस दो दिन बाद 50 ओवरों के मैच में एमसीसी से खेलेगी। इसके बाद पाकिस्तान के घरेलू चैम्पियन नॉर्दर्न से टी20 मैच खेला जाएगा। जबकि, पीएसएल की मुल्तान सुल्तांस टीम से भी एक टी20 मैच खेलेंगे, जिसमें इंग्लैंड के मोईन अली और जेम्स विंस जैसे खिलाड़ी हैं। यह दौरा 13 से 19 फरवरी तक होगा। एमसीसी अध्यक्ष कुमार संगकारा 12 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे।

U19 CWC: बदसलूकी मामले में टीम इंडिया से नाराज हैं भारतीय दिग्गज, BCCI से की कार्रवाई की मांग (अमरउजाला)

अंडर-19 विश्व कप की उपविजेता भारतीय टीम से दिग्गज खिलाड़ी एवं पूर्व कप्तान कपिल देव और मोहम्मद अहरुद्द्दीन दोनों ही बहुत नाराज हैं। फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खिलाफ किए गए दुर्व्यवहार और बुरे व्यवहार के कारण दोनों ही पूर्व कप्तान हैरान हैं। यही कारण है कि दोनों ही पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी टीम की निंदा की है और उनके विरूद्ध बीसीसीआई से कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप के फाइनल में रविवार को पूर्व चैंपियन भारत और बांग्लादेश का मुकाबला था। खेल के मामले में दोनों ही टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया और मैदान के बीच एक कड़ा मुकाबला भी देखने को मिला। मगर मैच के बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अपशब्द कहते हुए उकसाने का प्रयास किया और फिर देखते-देखते बीच मैदान ही धक्कामुक्की भी करने लगे। इस पूरे मामले में आईसीसी ने भी मंगलवार को भारत-बांग्लादेश के कुल पांच खिलाड़ियों (तीन बांग्लादेशी और दो भारतीय) पर अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की और अचार संहिता का उल्लंघन करने पर सस्पेंशन अंक भी दिए। पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने मांग की कि उन खिलाड़ियों पर बीसीसीआई कठोर कदम उठाए और उन्हें सबक सिखाए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट अपने विपक्षी को अपशब्द कहने का खेल नहीं है। कपिल ने कहा कि खेल के दौरान जोशीला होने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उसपर संयम बरतना जरुरी है। वहीं अजहरुद्दीन ने भी कपिल देव से सहमती जताते हुए उन दोषी खिलाड़ियों पर कार्रवाई करने की बात की और साथ ही सपोर्ट स्टाफ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि देर हो जाए, उनके खिलाफ एक्शन लें। कपिल और अजहरुद्दीन से पहले दिग्गज स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने भी भारतीय टीम को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई थी।

ICC ODI Rankings: जसप्रीत बुमराह को झटका, छिन गई नंबर 1 रैंकिंग (जागरण)

न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब गेंदबाजी का नुकसान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उठाना पड़ा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की। 45 अंकों के घाटे के साथ बुमराह को अपनी शीर्ष रैंकिंग गंवानी पड़ी है। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेअसर साबित हुए। पूरी सीरीज के दौरान वो एक भी विकेट नहीं पा सके और इसका नुकसान उनको आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में उठाना पड़ा है। बुमराह की शीर्ष रैंकिंग छिन गई है। 45 अंकों के नुकसान के साथ वो दूसरे पायदान पर खिसक गए हैँ। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने बुमराह को पहले नंबर से हटाकर इस पायदान पर कब्जा कर लिया है। ताजा रैंकिंग में बुमराह 719 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि 727 अंक लेकर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के विरूद्ध वनडे सीरीज से पहले बुमराह के 765 अंक थे और उन्होंने पहले स्थान पर कब्जा जमा रहा था।

महिला क्रिकेट / भारतीय टीम फाइनल में हारी, ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 रन से जीतकर त्रिकोणीय सीरीज जीती (भास्कर)

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय टीम को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में बुधवार को 11 रन से मात दे दी। इस सीरीज की तीसरी टीम इंग्लैंड की थी। इंग्लिश टीम सीरीज में केवल एक मैच जीत सकी। फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। भारतीय टीम 20 ओवर में 144 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी प्लेयर ऑफ सीरीज और जेस जोनसेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 37 गेंद पर 66 रन की पारी खेली। उनकी शानदार पारी के बाद भी टीम इंडिया जीत हासिल नहीं कर सकी। उन्होंने 12 चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए बाएं हाथ की स्पिनर जोनासेन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिए।