क्रिकेट राउंड-अप : 13/01/2020 – महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, 15 साल की शैफाली वर्मा को भी मिली जगह

क्रिकेट राउंड-अप : 13/01/2020 – महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, 15 साल की शैफाली वर्मा को भी मिली जगह

Shafali Verma India Women

बीसीसीआई ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (टी-20) का ऐलान कर दिया गया है। जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने पॉली उमरीगर पुरस्कार (बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर 2018-19) से सम्मानित किया। गौतम गंभीर और मदन लाल का क्रिकेट सलाहकार समिति का सदस्य बनना तय माना जा रहा है। मार्कस स्टोइनिस ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। एक नजर अभी तक की क्रिकेट की पांच बड़ी खबरों पर-

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, 15 साल की शैफाली वर्मा को भी मिली जगह (एनडीटीवी)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान मिली है, जबकि 15 साल की युवा ओपनर शैफाली वर्मा को भी टीम में जगह मिली है।  आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है वहीं इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और थाईलैंड को ग्रुप-बी में शामिल किया गया है।  भारत सहित दुनिया की कुल दस टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इस दौरान कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे।  विश्वकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमहा रॉड्रिगुएस, हर्लील देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधाव यादव, राजेश्वर गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और अंरुधित रेड्डी।

T-20: न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलानरोहित शर्मा की वापसीसंजू सैमसन बाहर (आजतक)

न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को टीम इंडिया (टी-20) की घोषणा कर दी गई है। 24 जनवरी से शुरू हो रहे दौरे की शुरुआत 5 टी-20 मैचों की सीरीज से की जाएगी। इसके 5 पांच फरवरी से 3 वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद अंतिम में 21 फरवरी से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो मैचों की सीरीज होगी। विराट कोहली की कप्तानी में 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। सीरीज में रोहित शर्मा की वापसी हुई है, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज के दौरान आराम दिया गया था। जबकि, विकेटकीपर संजू सैमसन को 16 सदस्यीय में टीम स्थान नहीं मिला है। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की बहुचर्चित वापसी एक बार फिर टल गई। टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्डपूनम यादव भी सम्मानित (दैनिक भास्कर)

जसप्रीत बुमराह को रविवार को बीसीसीआई ने पॉली उमरीगर पुरस्कार (बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर 2018-19) से सम्मानित किया। मुंबई में आयोजित बोर्ड के वार्षिक पुरस्कार समारोह में बुमराह को यह सम्मान दिया गया। जबकि अर्जुन अवॉर्डी महिला क्रिकेटर पूनम यादव को बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर (महिला) अवॉर्ड दिया गया। यह महिला वर्ग में बीसीसीआई की ओर से मिलने वाला शीर्ष अवॉर्ड है। मयंक अग्रवाल को बेस्ट इंटरनैशनल डेब्यू (पुरुष) और शैफाली वर्मा को बेस्ट इंटरनैशनल डेब्यू (महिला वर्ग) अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया। जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड के साथ-साथ 2018-19 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड भी मिला। पुरुष टीम में जहां बुमराह को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए चुना गया तो वहीं महिला टीम में पूनम यादव को भी यह अवॉर्ड दिया गया।

गौतम गंभीर और मदन लाल का क्रिकेट सलाहकार समिति का सदस्य बनना लगभग तय (जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता टीम के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल और गौतम गंभीर का बीसीसीआइ का क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का सदस्य बनना लगभग तय हो गया है। ये 2020 से चार साल के अपने कार्यकाल के दौरान चयन समितियों का चुनाव करेंगे। इस समिति में तीसरी सदस्य के तौर पर भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी सुलक्षणा नाइक हो सकती हैं। मुंबई से संबंध रखने वाली सुलक्षणा नाइक ने दो टेस्ट और 46 एकदिवसीय में भारत की अगुवाई की है। जबकि बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि मदन लाल और गौतम गंभीर का सीएसी सदस्य बनना लगभग तय है। भारत को 1983 विश्व कप विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मदन लाल सबसे वरिष्ठ सदस्य होने के कारण इस समिति के प्रमुख होंगे जबकि 2011 में टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर और तीसरे सदस्य उनके सहायक होंगे।

मार्कस स्टोइनिस ने रचा इतिहासबनाया बिग बैश लीग का टॉप स्कोर (हिंदुस्तान लाइव)

रविवार को मार्कस स्टोइनिस ने मेलबर्न स्टार्स के लिए 79 गेंद में 147 रन की पारी खेलकर बिग बैश लीग (बीबीएल) के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। उनकी इस शानदार पारी से मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर सिडनी सिक्सर्स पर 44 रन से जीत हासिल की। स्टोइनिस ने इस विस्फोटक पारी के दौरान 13 चौके और आठ छक्के जड़े। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 2020 सत्र की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में उन्हें खरीद लिया। स्टोइनिस भारत में आगामी तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं। स्टोइनिस ने इस प्रकार दो साल पहले बनाए गए डार्सी शार्ट के रिकार्ड को तोड़ा जिसमें उन्होंने 69 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। स्टोइनिस और हिल्टन कार्टराइट (59) ने मेलबर्न स्टार्स को तय 20 ओवर में एक विकेट पर 219 रन बनाने में सहायता की।