क्रिकेट राउंड-अपः 08/12/2019 – भारत वस वेस्टइंडीज का दूसरा टी20 मैच आज, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान

क्रिकेट राउंड-अपः 08/12/2019 – भारत वस वेस्टइंडीज का दूसरा टी20 मैच आज, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान

Nicholas Pooran Virat Kohli India West Indies

INDvWI: दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच आज, विंडीज को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया (हिन्दुस्तान)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला केरल के तिरुवंतपुरम के ग्रीन फिल्ड मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया तीन मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 9 और विंडीज ने पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था। मगर वेस्टइंडीज की कमान अब किरोन पोलार्ड के हाथों में है। उनसे कैरेबियाई टीम को काफी उम्मीदें हैं। विराट सेना इस दूसरे मुकाबले में सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी, इसके लिए कोहली एक बेहतरीन टीम संयोजन के साथ मैदान पर उतरेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी (स्पोर्ट्सकीड़ा)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरु हो रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है। 17 सदस्यीय टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को भी शामिल किया गया है। बेयरेस्टो को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें ब्रेक दिया गया था, ताकि वो तरोताजा होकर मजबूत तरीके से वापसी कर सकें। वहीं मोईन अली का भी नाम टीम में नहीं है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ही चयनकर्ताओं से बात करते टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया था। टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जॉस बटलर, जैक क्रावली, सैम करन, जो डेनली, जैक लीच, मैथ्यू पर्किन्सन, ओली पोप, डोमिनिक सिब्ले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में खराब फील्डिंग को लेकर दिया बड़ा बयान (दैनिक जागरण)
भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को कप्तान विराट कोहली के नाबाद 94 और के एल राहुल के 62 रनों की बदौलत 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। हालांकि जबरदस्त जीत के बावजूद भारतीय टीम की फील्डिंग इस मैच में काफी खराब रही और कई कैच छूटे। रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और यहां तक कप्तान कोहली से खुद मिसफील्डिंग हुई। भारतीय टीम के इस खराब फील्डिंग को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने बड़ा ट्वीट किया है। उन्होंने ये ट्वीट वेस्टइंडीज की पारी समाप्त होने के बाद की। इसमें युवराज ने लिखा कि भारत ने आज काफी खराब फील्डिंग की। युवा खिलाड़ी जल्दी गेंद के नीचे नहीं आ पा रहे हैं। क्या काफी ज्यादा क्रिकेट इसका कारण है ?

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित, 10 साल बाद फवाद आलम की वापसी (अमर उजाला)
पाकिस्तान क्रिकेट ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 10 साल में पहली बार 34 साल के मध्यक्रम बल्लेबाज फवाद आलम को टीम में शामिल किया। मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने शनिवार को कहा कि घरेलू क्रिकेट में हाल के शानदार प्रदर्शन को देखकर ही इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का चयन किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, जो अगले बुधवार से रावलपिंडी में शुरू होगी। दूसरा टेस्ट 19 से 23 दिसंबर तक कराची में होगा। आलम ने पिछला टेस्ट मैच 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डुनेडिन में खेला था। उन्होंने जुलाई 2009 में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ा था। टीम इस प्रकार है : अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, फवाद आलम, हैरिस सोहेल, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भाटी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह और उस्मान शिनवारी।