क्रिकेट राउंड-अपः 07/12/2019 – पहले टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, विराट और राहुल ने खेली धमाकेदार पारी

क्रिकेट राउंड-अपः 07/12/2019 – पहले टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, विराट और राहुल ने खेली धमाकेदार पारी

Nicholas Pooran Virat Kohli India West Indies

विराट कोहली और केएल राहुल की धमाकेदार पारी की बदौलत पहले टी20 मैं भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी मात (हिन्दुस्तान)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में विराट कोहली के नाबाद 94 और केएल राहुल की 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। शिमरोन हेटमायर (56) के बेहतरीन अर्धशतक, ओपनर एविन लुईस की 40 और कप्तान कीरोन पोलार्ड की 37 रन की आतिशी पारियों से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन का मजबूत स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाकर हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान (आज तक)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो भीड़ का मनोरंजन करने के लिए हवा में शॉट खेलते हैं बल्कि अपना काम करना चाहते हैं और देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं। वेस्ट इंडीज के साथ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कोहली ने कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ 94 नाबाद रन बनाए जिसकी बदौलत भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की। मैच के बाद कोहली ने कहा कि वह छोटे प्रारूप में भी जल्दबाजी में क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। कोहली ने कहा, ”जब भी मैं टी-20 क्रिकेट खेलता हूं तो ऐसे नहीं खेलता कि भीड़ का मनोरंजन करने के लिए हवा में गेंद खेलूं। मैं अपना काम करने पर ध्यान केंद्रित रखता हूं। टीम के रूप में हमारी मजबूती पारी के उत्तरार्द्ध में तेजी से खेलना है। उन्होंने कहा, ”मैं अपना खेल नहीं बदलना चाहता क्योंकि मैं तीनों प्रारूप में खेलता हूं। मैं तीनों फॉर्मेट में योगदान करना चाहता हूं। मैं किसी एक फॉर्मेट का विशेषज्ञ नहीं बनना चाहता।

पहले टी-20 में लगी रिकार्ड्स की झड़ी, चाहर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (अमर उजाला)
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मैच में छह विकेट से हरा दिया है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गयी है। हैदराबाद में खेले गए मैच में विराट ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, वहीं तेज गेंदबाज दीपक चाहर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। मैच में दीपक ने चार ओवरों में 56 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस लिहाज से यह तीसरा खराब प्रदर्शन है। भारत ने टी-20 में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। इससे पहले पिछला रिकॉर्ड 207 रन का था जब 2009 में श्रीलंका पर जीत हासिल की थी। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में यह 23वां अर्द्धशतक जड़ा। वे अब इस प्रारूप में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में हमवतन रोहित को पीछे छोड़ा। इसी के साथ विराट अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

167 गेंद, 55 चौके, 52 छक्के और ठोके 585 रन, स्वास्तिक चिकारा ने खेली ऐतिहासिक पारी (जनसत्ता)
167 गेंद, 55 चौके, 52 छक्के और बना डाले 585 रन… यकीन कीजिए यह स्कोर किसी टीम का नहीं है, बल्कि एक स्कूल बॉय ने यह धमाकेदार पारी खेली। बल्लेबाज का नाम स्वास्तिक चिकारा है। उन्होंने यह पारी माही क्रिकेट अकैडमी की ओर से गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकैडमी के खिलाफ खेली। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के बूते माही क्रिकेट अकैडमी ने शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति क्रिकेट टूर्नमेंट में गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकैडमी को 355 रन से हरा दिया। गाजियाबाद के दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए मैच एसीई क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर माही अकैडमी को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। इसके बाद तो स्वास्तिक छाए रहे। उन्होंने प्रीत के साथ पहले विकेट के लिए 527 रन की साझेदारी की। इसमें प्रीत के 48 रन थे, जबकि स्वास्तिक ने 167 गेंद पर 585 रन कूट डाले।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट प्रमुख कुव्यवस्था के आरोप में हुए सस्पेंड, बोर्ड पर गहराया संकट (दैनिक जागरण)
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी थबांग मोरोई को बोर्ड का परिचालन ठीक से नहीं करने के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया जिससे इस क्रिकेट बोर्ड का संकट और गहरा गया। सीएसए के बयान में कहा गया कि सीएसए की सामाजिक एवं नैतिक समिति और वित्तीय मामलों की समिति की रिपोर्ट के आधार पर मोरोई को ‘एहतियातन निलंबित किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य प्रायोजक स्टैंडर्ड बैंक ने शुक्रवार को कह दिया है कि वह 30 अप्रैल, 2020 को खत्म हो रहे मौजूदा करार का विस्तार नहीं करेगा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर संघ (एसएसीए) ने देश में क्रिकेट की बदहाली पर मोरोई और पूरे सीएसए बोर्ड का इस्तीफा मांगा था। एसएसीए के मुख्य कार्यकारी टोनी आयरिश ने कहा, ” परिचालन और बोर्ड के स्तर पर बेहद ही खराब नेतृत्व ने क्रिकेट को इस दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया है।