क्रिकेट राउंड-अपः 05/12/2019 – इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान बॉब विलिस का निधन, विराट कोहली बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज

क्रिकेट राउंड-अपः 05/12/2019 – इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान बॉब विलिस का निधन, विराट कोहली बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज

Bob Willis England

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन (दैनिक जागरण)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्काई स्पोर्टस के क्रिकेट एक्सपर्ट बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। विलिस 1982 से 1984 के बीच इंग्लैंड के कप्तान रहे बॉब विलिस लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। इस तेज गेंदबाज ने एक दशक से ज्यादा इंग्लैंड के लिए खेला। उन्होंने 1971 में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने 90 टेस्ट और 64 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। 1984 में रिटायरमेंट के बाद बॉब ने ब्रॉडकास्टिंग में लंबा वक्त बिताया। उन्होंने 1973 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। विलिस ने अपना टेस्ट करियर 325 विकेटों के साथ खत्म किया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 80 विकेट लिए। इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आज भी बॉब का नंबर चौथा है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर जेम्स एंडरसन 575 विकेटों के साथ हैं। उनके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड 471 और इयान बॉथम 383 विकेट के साथ हैं।

विराट कोहली बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज (बीबीसी हिन्दी)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जिस आईसीसी के नंबर- एक टेस्ट बल्लेबाज का ताज गंवा दिया था, अब उसे दोबारा हासिल कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में नाकामी के बाद अब स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 928 की रेटिंग के साथ नंबर-1 पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर स्टीव स्मिथ 923 की रेटिंग के साथ फिसल कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 3 सितंबर 2019 को जारी टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली से नंबर-1 का स्थान छीन लिया था. विराट लगातार 13 महीने तक नंबर वन पर रहे थे। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट (30 अगस्त -2 सितंबर 2019) की दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था। तब स्मिथ के 904 अंक हो गए थे, जबकि 903 अंकों के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर खिसक गए और स्मिथ ने अगस्त 2018 के बाद पहले स्थान पर वापसी की थी।

एक छक्का लगाते ही गेल और अफरीदी के साथ इस खास क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा (अमर उजाला)
टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है और इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है। शुक्रवार को रोहित के पास मौका होगा शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल के साथ एक खास क्लब में शामिल होने का। रोहित के खाते में 399 इंटरनेशनल छक्के हैं और एक छक्का और लगाते ही वो पहले भारतीय और ओवरऑल तीसरे ऐसे बल्लेबाज हो जाएंगे जो 400 सिक्स क्लब में शामिल हों।

इंग्लैंड दौरे से पहले हड़ताल पर जा सकते हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी (हिन्दुस्तान)
इंग्लैंड दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एससीए) क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के खिलाफ हड़ताल पर जाने पर विचार कर रही है। एसएसीए के मुख्य कार्यकारी टॉनी आयरिश ने एक बयान में कहा है कि इस संबंध में बैठक शुक्रवार को हो सकती है। आयरिश ने बयान में कहा, “दुभार्ग्यवश एसएएसीए को एक बार फिर सीएसए के खिलाफ औपचारिक प्रक्रिया शुरू करनी होगी, क्योंकि एक बार फिर एमएसएल में खिलाड़ियों के वाणिज्यिक अधिकारियों की अनदेखी की गई है।” उन्होंने कहा कि सीएसए ने एमएसएल से संबंध रखने वाली फैनटसी लीग में खिलाड़ियों के नाम और उनकी फोटो का उपयोग करने की अनुमति दी, जबकि उस पर ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं था और वो भी तब जब एसएसीए ने सीएसए को बताया है कि यह कानूनी तौर पर गलत है। यह स्थिति हमारे द्वारा बताए जाने के बाद भी जारी रही जिसके कारण हमें औपचारिक कदम उठाए जाने के अलावा किसी और विकल्प के साथ नहीं छोड़ा।