क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 26/02/2019- टी20 क्रिकेट में सुरेश रैना ने पूरे किए 8000 रन

क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 26/02/2019- टी20 क्रिकेट में सुरेश रैना ने पूरे किए 8000 रन

Suresh Raina West Indies England India Women New Zealand ICC

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर डाला है। ऐसा करने वाले रैना भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रैना इन दिनों इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं, सैयद अली ट्रॉफी में 12 रनों की पारी के दौरान रैना ने यह नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

रैना के नाम जुड़ा नया रिकॉर्ड (एनडीटीवी खबर)

सुरेश रैना ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली में पांडिचेरी के खिलाफ यूं तो सिर्फ 12 बनाए, लेकिन उन्होंने इस छोटी सी पारी से बड़ा इतिहास रच दिया। हैदराबाद के खिलाफ कुछ ही दिन पहले रैना ने नॉटआउट 54 रन की पारी खेली थी, इसके बाद से उनके चाहने वाले एक और बड़ी पारी का इंतजार कर रहे हैं। रैना 12 पन ही बना सके, लेकिन इस दौरान टी20 क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस पारी के साथ ही रैना टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए. इस मामले में क्रिस गेल (12298) पहले, ब्रेंडन मैकलम (9922) दूसरे, केरोन पोलार्ड (8838) तीसरे, शोएब मलिक (8603) चौथे और डेविड वॉर्नर (8111) पांचवें नंबर हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए धोनी तो जसप्रीत बुमराह ने किया बचाव (लाइव हिन्दुस्तान)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी-20 मुकाबले में भारत की हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी का बचाव किया है। धौनी 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 37 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बनाए थे। धोनी ने अपना एकमात्र छक्का 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया था। उनकी पारी की बदौलत ही भारत 20 ओवर में 126 रन तक पहुंच सका। मैच के बाद तेज गेंदबाज बुमराह ने कहा, ‘हमने पूरी कोशिश की। मुझे लगता है वह (धोनी) एक सुरक्षित स्कोर बनाना चाहते थे। हमने 15-20 रन कम बनाए लेकिन फिर भी हमने अच्छी लड़ाई लड़ी।’ इससे पहले बुमराह ने उमेश यादव का बचाव भी किया था। जसप्रीत बुमराह ने आलोचनाओं से घिरे उमेश यादव का बचाव करते हुए कहा कि कोई दिन ऐसा भी होता है, जब अंतिम ओवर में गेंदबाजी की रणनीति कारगर नहीं हो पाती।

विश्वकप के दौरान बीसीसीआई के सुरक्षा संदेह को इस तरह से दूर करेगा आईसीसी (दैनिक जागरण)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बुधवार को दुबई में होने वाली मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) बैठक के दौरान आगामी विश्व कप में सुरक्षा को लेकर भारत के संदेहों को दूर करने की कोशिश करेगी, लेकिन पाकिस्तान के संभावित बहिष्कार पर चर्चा होने की संभावना नहीं है। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद मांग उठ रही है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मैनचेस्टर में होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए। इस मांग के जवाब में भारतीय क्रिकेट को संचालित कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने आइसीसी को पत्र लिखकर उन देशों का बहिष्कार करने का आग्रह किया था जो आतंकवाद के पोषक हैं, लेकिन इसमें पाकिस्तान का नाम नहीं लिया गया था।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को फिर हराया (अमर उजाला)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे वन-डे में इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय महिलाओं ने तीन वन-डे मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसे गलत साबित करते हुए भारतीय टीम ने 43.3 ओवर्स में 161 रन पर ही इंग्लिश पारी समेट दी। फिर 41.1 ओवर्स में तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य भी हासिल कर लिया। गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे चमकीं। दोनों ने 4-4 विकेट चटकाए। इस शानदार गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना (63) और कप्तान मिताली राज (नॉटआउट 47) की बेहतरीन पारियों ने टीम को जीत तक पहुंचाया।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी, पहली बार नंबर-2 पायदान पर पहुंचा न्यूजीलैंड (टाइम्स नाउ)

श्रीलंका के हाथों घर में मिली 0-2 से हार से दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है और उसके नुकसान से न्यूजीलैंड को फायदा हुआ है। टेस्ट सीरीज में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान से खिसकर तीसरे स्थान पर आ गई है। इससे न्यूजीलैंड को फायदा हुआ है और अब वह दूसरे स्थान पर आ गई है जो टेस्ट में उसकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हरा इतिहास रचने वाली श्रीलंका को हालांकि कोई फायदा नहीं हुआ है। वह छठे स्थान पर ही कायम है। उसके हिस्से में बस चार अंकों का ही इजाफा हुआ है। भारत टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर ही कायम है। आस्ट्रेलिया चौथे पर है तो वहीं इंग्लैंड पांचवें पर कायम है।