क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 25/02/2019- रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी गेंद पर हारा भारत

क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 25/02/2019- रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी गेंद पर हारा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में 24 फरवरी को खेला गया। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी गेंद पर मैच गंवाना पड़ा। जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में भारत के लिए जीत के दरवाजे खोले, लेकिन उमेश यादव ने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत गिफ्ट कर दी।

आखिरी गेंद पर भारत से जीता ऑस्ट्रेलिया (एनडीटीवी खबर)

मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने दो टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विशाखापट्टनम में रोमांच के चरम पर पहुंचे मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हराकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया से पहले बैटिंग का न्योता पाकर भारत ने कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में एक समय मजबूत दिखाई पड़ रहा ऑस्ट्रेलिया भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने फंस गया। उसे आखिरी ओवर में 14 रन की दरकार थी, लेकिन उमेश यादव के फेंके ओवर में ऑस्ट्रेलिया ये 14 रन बनाने में कामयाब रहा, और उसने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी (4-0-16-3) बेकार चली गई। ऑस्ट्रेलिया की इस रोमांचक जीत में ग्लेन मैक्सवेल (56) और डॉर्सी शॉर्ट (37) ने अहम पारियां खेलीं। नॉथन कूल्टर नाइल (4-0-26-3) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हार के बावजूद इस बात से खुश नजर आए कप्तान विराट कोहली (लाइव हिन्दुस्तान)

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी-20 मैच में करीबी हार झेलने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की है। भारत को रविवार को यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाजी के प्रयास से बहुत खुश हूं। हमने कभी नहीं सोचा था कि मैच इस स्थिति तक पहुंचेगा। लेकिन बुमराह (जसप्रीत) ने शानदार गेंदबाजी की और वह कभी भी चमत्कार कर सकते हैं। मयंक (मारकंडे) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।’ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 126 रन का स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर सात सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

राशिद खान ने चार गेंदों पर चार विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास (दैनिक जागरण)

आयरलैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने वो कमाल कर दिया, जो इससे पहले टी 20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक नहीं हुआ था। राशिद ने चार लगातार गेंदों पर चार विकेट लेकर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो ये कमाल करने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 210 रन बनाए। आयरलैंड को जीत के लिए 211 रन का लक्ष्य मिला। आयरलैंड की तरफ से केविन ओ ब्रायन ने 47 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम को जीत नहीं मिल पाई। मैच के 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर राशिद खान ने केविन को आउट कर दिया और बड़ा झटका दिया। इसके बाद राशिद एक बार फिर से 18वां ओवर फेंकने आए और इस ओवर में उन्होंने कहर ढ़ा दिया। इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर उन्होंने विरोधी टीम को हार की तरफ धकेल दिया। राशिद ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए और ऐसा करने वाले इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए।

तेंदुलकर ने किए पुश-अप, पुलवामा शहीदों के परिवारों के लिए जुटाए 15 लाख रुपए (अमर उजाला)

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हजारों धावकों के साथ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नयी दिल्ली मैराथन में हिस्सा लिया और पुलवामा आंतकी हमलों के शहीदों के परिवारों के लिये 15 लाख रुपये जुटाए। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चार रेस में प्रत्येक के शुरू होने से पहले तेंदुलकर ने ‘कीपमूविंग पुश-अप चैलेंज’ के अंतर्गत 10 पुश-अप किए और धावकों से इसमें उनके साथ जुड़ने का आग्रह किया। तेंदुलकर ने कहा, ‘यहां से जो भी राशि मिलेगी, उसके किसी अच्छे कार्य के लिये दान में दिया जायेगा। इसे शहीदों के परिवारों को दिया जायेगा। मुझे पूरा भरोसा है कि आप भावनाओं को समझते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप सभी हमारे साथ इस अभियान में साथ हैं।’

INDvAUS ODI सीरीज को लेकर मैथ्यू हेडन ने की ये बड़ी भविष्यवाणी (टाइम्स नाउ)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। कंगारू टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की भविष्यवाणी की है। हेडन के अनुसार, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में अंबाती रायुडु सबसे ज्यादा रन बनाएंगे और कुलदीप यादव सीरीज के सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी होंगे।’ रायुडु ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 63.33 की औसत से सर्वाधिक 190 रन बनाए थे और गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने दो बार 4 विकेट लिए थे।