क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 24/02/2019- विराट ने बताया- स्टॉयनिस हैं सबसे खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

क्रिकेट न्यूज राउंड-अपः 24/02/2019- विराट ने बताया- स्टॉयनिस हैं सबसे खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को लेकर बड़ा बयान दिया है। विराट ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया का कौन का क्रिकेटर सबसे खतरनाक साबित हो सकता है।

स्टॉनिस को विराट ने बताया खतरनाक (लाइव हिन्दुस्तान)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले कुछ और वनडे मैच खेलने को मिलते तो टीम के लिए यह अच्छा होता। भारत को रविवार (24 फरवरी) से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं। भारत का 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी सीरीज है। इस सीरीज के बाद 23 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग खेली जाएगी। कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले कहा, ‘शायद, दो और वनडे मिलते तो हमारे लिए यह अच्छा रहता। यह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि दोनों टीमों के लिए फायदेमंद होते। यह ज्यादा आदर्श और तार्किक स्थिति होती।’ भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मार्कस स्टोयनिस को सीरीज में सबसे खतरनाक खिलाड़ी बताया। स्टोइनिस ने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए 13 मैचों में 533 रन बनाए थे और 14 विकेट भी हासिल किए थे।

पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा के नाम जुड़ सकता है ये रिकॉर्ड (दैनिक जागरण)

विश्व कप में अपने सही संतुलन की तलाश में लगी भारतीय क्रिकेट टीम रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में अपने दबदबे को कायम रखना चाहेगी। इंग्लैंड में 30 जून से शुरू होने वाले आइसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी सीरीज है, जिसमें उसे दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं। कंगारू टीम के खिलाफ पहले मैच में 2 छक्के लगाते ही भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत ने पिछले महीने ही विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है। रोहित के खाते में टी20 इंटरनेशनल में 102 छक्के हैं, उनसे आगे क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल हैं, दोनों के खाते में 103-103 छक्के हैं।

आईपीएल से डरे कप्तान विराट कोहली, जानिए क्या है वजह (दैनिक जागरण)

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को विश्व कप से ठीक पहले आईपीएल में हिस्सा लेना है। इसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों से कहा कि वो आईपीएल के दौरान खराब तकनीकी आदतें नहीं सीखें। उन्होंने कहा कि 23 मार्च से शुरू हो रहे इस लीग में अगर जरूरत पड़े तो वो मैचों से आराम भी ले सकते हैं। 23 मार्च से शुरू हो रहा आईपीएल सात हफ्ते तक चलेगा और इसका आखिरी मुकाबला 12 मई को खेला जाएगा। इसके ठीक बाद भारत विश्व कप में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। इस बार आईपीएल और विश्व कप के पहले मैच के बीच में टीम इंडिया के पास 23 दिन का वक्त है। विराट ने कहा कि खिलाड़ियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि विश्व कप को देखते हुए उनका खेल वनडे के हिसाब से ही रहे ना कि वो पूरी तरह से टी 20 मैचों को मुताबिक ढ़ल जाएं। इसका मतलब है कि कि हमें उन खराब आदतों से बचना होगा जो आइपीएल के दौरान हमारी तकनीक में शामिल हो सकती है।

अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ बनाए टी20 के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स (एनडीटी खबर)

अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर डाले। आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने तीन विकेट पर 278 रन बनाए, जो टी20 इंटरनेशनल का किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टोटल है। पहले विकेट के लिए हजरातुल्लाह और उस्मान घानी ने 236 रनों की साझेदारी निभाई, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। बीस साल के हजरातुल्लाह की पारी, एक ऐसी पारी, जो क्रिकेट जगत भुलाए नहीं भूलेगा। देहरादून के जो दर्शक नहीं देख सके, उन्हें इसका मलाल रहेगा। सिर्फ 62 गेंदों पर नाबाद 162 रन बनाकर हजरातुल्लाह ने टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया।

पुलवामा हमले से आहत गांगुली ने कहा, ईडन गार्डन्स से भी जल्द हटेगी पाक क्रिकेटरों की तस्वीरें (अमर उजाला)

पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के क्रिकेटरों की तस्वीरों को ईडन गार्डन्स से हटाने के बारे में फैसला जल्द किया जाएगा। गांगुली ने यह टिप्पणी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के ईडन गार्डन्स के बाहर प्रदर्शन करने के बाद की। प्रदर्शनकारी स्टेडियम की दीवारों से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान सहित वहां के अन्य क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटाने की मांग कर रहे थे।