क्रिकेट राउंड अप- 24/08/2019: पहली पारी में 297 रन पर सिमटी टीम इंडिया, विंडीज पर बनाया दबाव

क्रिकेट राउंड अप- 24/08/2019: पहली पारी में 297 रन पर सिमटी टीम इंडिया, विंडीज पर बनाया दबाव

Ajinkya Rahane West Indies India

एंटिगा में भारत और विंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली 297 रनों पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं वेस्टइंडीज की बैटिंग करने उतरी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा देर तक टिकने का मौका नहीं दिया और 50 रन के स्कोर पर 3 विकेट झटक दिये।

10 बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, 71 साल के बाद एशेज में इंग्लैंड का हुआ इतना बुरा हाल (दैनिक जागरण)

एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड का इतना बुरा हाल होगा ऐसा लगता तो नहीं था। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ के बिना बेहाल नजर आई और सिर्फ 179 रन पर ऑल आउट हो गई, लेकिन इसके बाद कंगारू गेंदबाज इस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बैंड बजा देंगे ऐसा शायद ही इस टीम ने सोचा होगा। पर ऐसा हुआ और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजी को पूरी तरह से धराशाई कर दिया। एशेज 2019 के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 67 रन पर धराशाई हो गई। इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से कंगारू गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए। 1948 के बाद ये पहला मौका है जब एशेज में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने इतने कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई। 71 वर्ष के बाद इंग्लैंड की टीम ने एक शर्मनाक कारनामा दोहरा दिया। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 27.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई।

विराट सेना के डायरेक्टर बने माइक हेसन तो इस दिग्गज को बनाया गया कोच (अमर उजाला)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और टीम इंडिया के कोच पद के प्रबल दावेदार रहे माइक हेसन अब IPL 2020 में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। हेसन को विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ऑपरेशन क्रिकेट डायरेक्टर बनाया गया है। आरसीबी ने शुक्रवार (23 अगस्त) को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच आरसीबी के हेड कोच का अहम पद संभालेंगे। मतलब मेंटर कोच गैरी कर्स्टन और गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा की छुट्टी कर दी गई है। यह दोनों पिछले दो सीजन से टीम के साथ थे। बता दें कि हेसन पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच थे और हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया का हेड कोच बनने में रवि शास्त्री को कड़ी टक्कर दी थी। वहीं साइमन कैटिच दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच रह चुके हैं।

भारत दौरे के लिए द. अफ्रीका ने इस ऑलराउंडर को बनाया बैटिंग कोच (लाइव हिंदुस्तान)

टी20 विश्व कप अगले साल होना है और सभी टीमें इसकी तैयारी में जुट चुकी हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम को अगले महीने से भारत दौरे पर टी20 सीरीज खेलनी है और जिसके लिए टीम के स्टार ऑलराउंडर रह चुके लांस क्लूजनर को टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका को 15 सितंबर से 22 सितंबर के बीच भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। क्लूजनर को दुनिया के महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने 1999 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके अलावा विनसेंट बार्न्स को सहायक गेंदबाजी कोच और जस्टिन ऑनटॉन्ग को सहायक फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये तीनों ही टीम डायरेक्टर एनॉक न्वे की मदद करेंगे।

धोनी पर कड़ा फैसला लेने की जरूरत… मनोज तिवारी ने बयान पर ट्वीट कर दी सफाई (नवभारत टाइम्स)

क्रिकेटर मनोज तिवारी को उस वक्त सोशल मीडिया पर सफाई पेश करनी पड़ गई, जब धोनी पर दिए गए उनके एक बयान का विरोध होने लगा। दरअसल, मीडिया में एक खबर चल रही थी कि मनोज तिवारी ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पर सिलेक्टरों को कड़े फैसले लेने की बात कही है। धोनी के फैन्स मनोज तिवारी के इस बयान पर उन्हें ट्रोल करने लगे। इसके बाद तिवारी ने खुद ट्वीट कर सफाई पेश करनी पड़ी। धोनी की कप्तानी में ही इंटरनैशनल लेवल पर डेब्यू करने वाले बंगाल के इस खिलाड़ी ने लिखा- इंटरनेट पर आप जो कुछ पढ़ते हैं उस पर सिर्फ इसलिए भरोसा मत करिए, क्योंकि वहां एक तस्वीर और बयान है। इंटरनेट पर बयानों के साथ मुश्किल यह है कि वे कभी भी प्रमाणिक नहीं हो सकते हैं। खामोशी को कभी गलत बयान नहीं कह सकते हैं।

धोनी के संन्यास पर सहवाग का बड़ा बयान, कहा-पूर्व कप्तान को उनकी आखिरी सीरीज के बारे में बताएं चयनकर्ता (न्यूज 18 हिंदी)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल से टीम इंडिया की विदाई के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि उनके वर्ल्ड कप के बाद भारत लौटते ही संन्यास लेने का अनुमान भी लगाया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब माना जा रहा है कि धोनी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ बने रहेंगे. इन सभी के बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप के बाद खुद को वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनुपलब्‍ध बताया था. वेस्टइंडीज जाने की बजाय धोनी 15 दिन की आर्मी ट्रेनिंग के लिए जम्मू-कश्मीर चले गए थे. 31 जुलाई से शुरू हुई उनकी आर्मी ट्रेनिंग 15 अगस्त को पूरी हो गई थी. उसके बाद वह वापस लौट आए थे.