बिग बैश लीग 2019-20: ब्रिसबेन हीट vs सिडनी सिक्सर्स (49वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

बिग बैश लीग 2019-20: ब्रिसबेन हीट vs सिडनी सिक्सर्स (49वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Chris Lynn Brisbane Heat

बिग बैश लीग 2019-20 का 49वां मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा जिसमें ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला ब्रिसबेन के घरेलू मैदान गाबा में खेला जाएगा। ब्रिसबेन हीट ने इस सीजन 11 मैच खेले हैं जिनमें 5 में उसने जीत मिली है जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा।वहीं, सिडनी सिक्सर्स ने 12 में से 7 में जीत दर्ज की है जबकि 4 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो ब्रिसबेन हीट को जहां अपने पिछले मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स के हाथों 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरी तरफ सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 21 रन से जीत दर्ज की। ऐसे में सिडनी सिक्सर्स का का लक्ष्य जीत लय को बरकरार रखना होगा। हालांकि ब्रिसबेन को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा।

अंक तालिका में सिडनी सिक्सर्स 15 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि ब्रिसबेन हीट 10 अंक के साथ छठे पायदान पर काबिज है। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों के बीच 22 दिसंबर को मुकाबला खेला गया था जिसमें ब्रिसबेन हीट ने 48 रन से बाजी मारी थी।

सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाजों पर नजर डालें तो इस सीजन टीम का कोई भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं है। टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन जोश फिलिप के बल्ले से निकले हैं। हालांकि गेंदबाजी में टॉम कर्रन शानदार फॉर्म में हैं और विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को लगातार परेशान कर रहे हैं।

दूसरी तरफ ब्रिसबेन हीट में एबी डिविलियर्स के शामिल होने से टीम को नया हौंसला मिला है। हालांकि एबी अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं।कप्तान क्रिस लिन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इस सीजन टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

जोश फिलिप (सिडनी सिक्सर्स): जोश फिलिप इस सीजन न केवल टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं बल्कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में इकलौते सिडनी सिक्सर्स के खिलाड़ी हैं। इस सीजन उनके बल्ले से 28.80 के औसत और 123.60 के स्ट्राइक रेट से 288 रन निकले हैं। ऐसे में एक बार फिर बल्लेबाजी का दारोमदार फिलिप के कंधों पर होगा।

टॉम कर्रन (सिडनी सिक्सर्स) : टॉम कर्रन टीम की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामलें में दूसरे नंबर पर हैं । कर्रन ने 12 मैचों में 22.05 की औसत से 17 विकेट झटक चुके हैं। कर्रन की खरनाक गेंदबाजी ब्रिसबेन के बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

एबी डिविलियर्स (ब्रिसबेन हीट): एबी डिविलियर्स हाल ही में ब्रिसबेन हीट टीम से जुड़े और अपने पहले ही मैच में 40 रन की पारी खेल डाली। एबी के बिग बैश लीग से जुड़ने से पूरे टूर्नामेंट को चार चांद लग गए हैं। ऐसे में सभी की नजरें साउथ अफ्रीका के इसी खिलाड़ी पर टिकी होंगी।

क्रिस लिन (ब्रिसबेन हीट): ब्रिसबेन हीट के कप्तान क्रिस लिन इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। लिन अभी तक 11 मैचों में 33.20 की औसत और 162.74 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बना चुके हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वह टीम के इकलौते बल्लेबाज हैं जो टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें से सिडनी सिक्सर्स ने 9 जबकि ब्रिसबेन हीट ने 2 मैच जीते हैं। गाबा पर खेले गए मुकाबलों की बात करें तो इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें सभी मैच सिडनी सिक्सर्स ने जीते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

सिडनी सिक्सर्सः जोश फिलिप, डेनियल ह्यूज, जेम्स विंस, मोएसिस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, टॉम कर्रन, जस्टिन एवेंडानो, बेन ड्वार्शुइस, जैक्सन बर्ड, स्टीव ओकीफ और बेन मेनेंटी।

ब्रिसबेन हीट: सैम हीजलेट, मैक्स ब्रायंट, क्रिस लिन (कप्तान), मैट रेनशॉ, जिमी पीर्सन, बेन कटिंग, जैक प्रेस्टविज, जोश लैलोर, मिशेल स्वेप्सन, बेन लाफलिन, जाहिर खान।

प्रिडिक्शन

इस सीजन सिक्सर्स को ब्रिसबेन हीट के हाथों एक बार मात मिल चुकी हैं। ऐसे में हीट का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन गाबा के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए सिक्सर्स को हल्के में आंकना घरेलू टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।