बिग बैश लीग 2019-20: एडिलेड स्ट्राइकर्स vs मेलबर्न स्टार्स (48वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

बिग बैश लीग 2019-20: एडिलेड स्ट्राइकर्स vs मेलबर्न स्टार्स (48वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

Marcus Stoinis Melbourne Stars BBL

बिग बैश लीग में 22 जनवरी को एक ही मैच खेला जाना है। एडिलेड ओवल मैदान पर एडिलेड स्ट्राइकर्स के सामने मेलबर्न स्टार्स की चुनौती होगी। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और फिलहाल प्वॉइंट टेबल में टॉप-4 में शामिल हैं। मेलबर्न स्टार्स ने खासतौर पर अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। मेलबर्न स्टार्स ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 10 में जीत दर्ज कर 20 प्वॉइंट्स के साथ फिलहाल प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है। मेलबर्न स्टार्स की ओर से मार्कस स्टॉयनिस और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने अपने बल्ले से धूम मचाई है, वहीं गेंदबाजी में संदीप लामिछाने ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया है। हैरिस राउफ ने मेलबर्न स्टार्स की ओर से जबर्दस्त गेंदबाजी की, लेकिन अब वो स्वदेश लौट गए हैं। पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चुना गया है और इस वजह से उन्हें बीबीएल ये सीजन बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।

वहीं बात अगर एडिलेड स्ट्राइकर्स की करें तो टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से छह में जीत दर्ज की है। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से जेक वीदरैल्ड, जोनाथन वेल्स ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया है, जबकि गेंदबाजी में राशिद खान ने विकेट झटके हैं। वेस अगर ने पिछले मैच में चार विकेट लेकर प्रभावित किया है। इसके अलावा पीटर सिडल का अनुभव भी अभी तक टीम के काम आया है।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले जा चुके हैं, दोनों ही टीमों ने पांच-पांच मैचों में जीत दर्ज की है। 2019 में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था, जिसे एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीता था। वहीं अगर एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए मैचों की बात करें तो इस मैदान पर दोनों टीमें अभी तक 5 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से चार बार एडिलेड स्ट्राइकर्स और एक बार मेलबर्न स्टार्स जीता है।

संभावित प्लेइंग XI

एडिलेड स्ट्राइकर्सः जेक वीदरैल्ड, फिलिप साल्ट, ट्रैविस हेड (कप्तान), जोनाथन वेल्स, हैरी नील्सन, मैथ्यू शॉर्ट, राशिद खान, मिशेल नेसेर, पीटर सिडल, वेस अगर, लियाम ओ कोनोर।

मेलबर्न स्टार्सः मार्कस स्टॉयनिस, हिल्टन कार्टराइट, निक मैडिंसन, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), निक लर्किन, सेब गोच, जोनाथन मेर्लो, क्लाइंट हिनशिफे, डेनियल वोराल, लांस मॉरिस, संदीप लामिछाने।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

जोनाथन वेल्स (एडिलेड स्ट्राइकर्स): वेल्स ने अभी तक 10 पारियों में 70.20 की औसत और 131.46 के स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं। वेल्स का प्रदर्शन अभी तक काफी कंसिस्टेंट रहा है। ऐसे में टीम को उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पिछले मैच में जोनाथन वेल्स ने 35 गेंद पर नॉटआउट 45 रनों की पारी खेली थी।

मार्कस स्टॉयनिस (मेलबर्न स्टार्स): मार्कस स्टॉयनिस ने इस सीजन में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है। मेलबर्न स्टार्स प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है और टीम की ज्यादातर जीत में स्टॉयनिस का बड़ा हाथ रहा है। स्टॉयनिस ने 12 पारियों में 73.12 की औसत और 136.04 के स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं। इस सीजन में फिलहाल किसी और बल्लेबाज ने 500 रनों का आंकड़ा भी नहीं छुआ है। पिछले मैच में स्टॉयनिस ने 37 गेंद पर 62 रन जड़े। उनकी फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वो नींद में भी रन बना सकते हैं। टीम के लिए स्टॉयनिस सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

प्रिडिक्शन

दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है, लेकिन मेलबर्स स्टार्स के जीत दर्ज करने की उम्मीद ज्यादा है।