बिग बैश लीग 2019-20: मेलबर्न रेनेगेड्स vs होबार्ट हरिकेन्स (47वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेट और संभावित प्लेइंग XI

बिग बैश लीग 2019-20: मेलबर्न रेनेगेड्स vs होबार्ट हरिकेन्स (47वां मैच)- प्रिव्यू, प्रिडिक्शन, हेड टू हेट और संभावित प्लेइंग XI

Beau Webster Melbourne Renegades BBL

बिग बैश लीग 2019-20 में 21 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच मैच मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा है। दोनों क्रम से प्वॉइंट टेबल में सातवें और आठवें पायदान पर हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स ने इस सीजन में 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 9 में टीम को हार झेलनी पड़ी है, लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट जैसी मजबूत टीमों को हराया है, ऐसे में टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ होगा।

वहीं होबार्ट हरिकेन्स ने अभी तक खेले गए 11 मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है। टीम के खाते में महज सात प्वॉइंट्स हैं। इसके अलावा पिछले मैच में टीम को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों टीमों का प्लेऑफ से बाहर जाना तय सा नजर आ रहा है, ऐसे में बाकी बचे मैचों में दोनों ही टीमें अपना सम्मान बचाने के इरादे से उतरेंगी।

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 4 होबार्ट हरिकेन्स ने और 6 मैच मेलबर्न रेनेगेड्स ने जीते हैं। 2019 में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से दो होबार्ट हरिकेन्स ने और एक मेलबर्न रेनेगेड्स ने जीता है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

कैमरन बॉयस (मेलबर्न रेनेगेड्स): बॉयस ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ चार ओवर में महज 15 रन खर्चे और चार विकेट लिए। इन चार विकेट में एबी डिविलियर्स, मैट रेनशॉ जैसे बड़े नाम शामिल थे। बॉयस की गेंदबाजी के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिसबेन हीट को 44 रनों से हराया।

डेविड मिलर (होबार्ट हरिकेन्स): मिलर टी20 फॉरमैट के खतरनाक खिलाड़ी हैं और जब फॉर्म में होते हैं, तो किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं। पिछले मैच में मिलर ने 48 गेंद पर नॉटआउट 90 रन ठोके, हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सके। मिलर से एक बार फिर टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

मेलबर्न रेनेगेड्सः शॉन मार्श, मार्कस हैरिस, सैम हार्पर, बीयू वेबस्टर, विल सदरलैंड, मोहम्मद नबी, डेनियल क्रिस्टियन (कप्तान), समित पटेल, जेक विल्डरमथ, कैमरन बॉयस, एंड्रयू फिकेट।

होबार्ट हरिकेन्सः मैथ्यू वेड (कप्तान), सेलेब ज्वेल, जेक डोरन, डेविड मिलर, बेन मैकडरमॉट, जॉर्ज बेली, क्लाइव रोज, थॉमस रॉजर्स, नाथन एलिस, कैस अहमद, स्कॉट बोलैंड।

प्रिडिक्शन

मेलबर्न रेनेगेड्स टीम की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करने में कामयाब होगी।