एशेज 2019: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट मैच) तीसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन- ऑस्ट्रेलिया मजबूत

एशेज 2019: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट मैच) तीसरे दिन का प्रिव्यू और प्रिडिक्शन- ऑस्ट्रेलिया मजबूत

Marnus Labuschagne England Australia Ashes 2019 Headingley

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज जारी है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। इंग्लैंड की पहली पारी महज 67 रनों पर सिमट गई और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 171 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया इस तरह से मैच में 283 रनों की बढ़त बना चुका है। मैच का दूसरा दिन जोश हेजलवुड और मार्नस लाबूशेन के नाम रहा।

हेजलवुड ने पांच विकेट झटके, जबकि पैट कमिंस ने तीन और जेम्स पैटिंसन ने दो विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जो डेनली ने 12 रनों की पारी खेली और वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिसने दहाई का आंकड़ा छुआ। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 179 रनों पर सिमट गई थी और ऐसे में लगा था कि इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बढ़त बना लेगा, लेकिन टीम 67 रनों से आगे नहीं बढ़ सकी।

पहली पारी में हाइएस्ट स्कोरर रहे लाबूशेन ने दूसरी पारी में 53 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा मैथ्यू वेड ने 33 रनों की पारी खेली। पहली पारी में पचासा जड़ने वाले डेविड वॉर्नर दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं ट्रैविस हेड ने 25 रन बनाए। कप्तान टिम पेन का खराब फॉर्म जारी है वो भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर के खाते में दूसरी पारी में अभी तक एक भी विकेट नहीं आया है। जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए हैं। वहीं क्रिस वोक्स और जैक लीच ने एक-एक विकेट लिया है।

अहम खिलाड़ी

मार्नस लाबूशेन (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबूशेन ने अभी तक 53 रन बना लिए हैं और नॉटआउट लौटे हैं, ऐसे में वो इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी मुसीबत साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया कितने रनों की लीड लेता है, ये लाबूशेन की पारी पर काफी हद तक निर्भर करेगा।

जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड): आर्चर को भले ही अभी तक दूसरी पारी में एक भी विकेट ना मिला हो, लेकिन वो पहली पारी में छह विकेट ले चुके हैं और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने की जिम्मेदारी भी उन पर ही होगी।

ब्रीफ स्कोरः ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 179/10 (मार्नस लाबूशेन 74, डेविड वॉर्नर 61, जोफरा आर्चर 45/6), इंग्लैंड पहली पारी 67/10 (जो डेनली 12, जोश हेजलवुड 30/5), ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 171/6 (लाबूशेन नॉटआउट 53, मैथ्यू वेड 33, स्टुअर्ट ब्रॉड 16/2)

प्रिडिक्शन

ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना तय नजर आ रहा है।